Bottom Article Ad

जन आधार में मोबाइल Change/Update कैसे करे ?

How to change mobile number in jan aadhar online:- सभी भाइयों और बहनों का एक बार फिर से हमारे ब्लॉग पर बहुत बहुत स्वागत है। दोस्तों राजस्थान में जन आधार एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसमें पूरे परिवार की डिटेल होती है। जैसे परिवार के सभी सदस्यों का नाम, पता, मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल, एजुकेशन क्वालिफिकेशन तथा और भी सारी पर्सनल डिटेल होती है। इसलिए राजस्थान में यह एक काफी इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट माना जाता है।

जन आधार की मदद से राजस्थान में हम प्राइवेट हॉस्पिटल में भी अपना इलाज फ्री में करवा सकते हैं। लेकिन इसकी कुछ शर्ते हैं, जिसके बारे में हमने विस्तार से एक वीडियो में बताया है, जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा।

फिलहाल इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि जन आधार में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ते हैं ? अगर आपके जन आधार में पहले से कोई मोबाइल नंबर जुड़े हुए हैं, और वह मोबाइल नंबर अभी बंद हो चुका हैं, या आपके पास वह सिम कार्ड नहीं है, तो आपको अपने जन आधार में मोबाइल नंबर चेंज करने की जरूरत है।

यहां पर हम जो तरीका आपको बता रहे हैं, उस तरीके से आप अपने जन आधार में मोबाइल नंबर चेंज भी कर सकते हैं, या हम इसको ऐसे भी बोल सकते हैं कि जन आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करना सीख सकते हैं।

How to change mobile number in jan aadhar online

जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरूरी है, और वह नंबर आपके पास मौजूद होना भी जरूरी है। क्योंकि इसकी जरूरत हमे बहुत सी जगहों पर पड़ती है। जैसे जब हम राशन सामग्री लाने जाते हैं, और किसी कारण से pos मशीन में हमारा फिंगर ना आए, तो ऐसे हालात में हमारे जन आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है, उस otp के माध्यम से भी हम अपना राशन ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको अपने मोबाइल में आपका जन आधार डाउनलोड करना हो ? तब भी आपके जन आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरूरी होता है।


जन आधार में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ? Jan Aadhar Me Mobile Change Kaise Kare ?

यहां पर हम आपको 2 तरीके बता रहे हैं, जिनके द्वारा आप अपने जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।


पहला तरीका:- 

आप अपना जन आधार कार्ड लेकर ईमित्र पर जाए। ईमित्र धारक आपके जन आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कर देगा। जन आधार में करेक्शन करने पर ₹50 का टोकन कटता है। इसलिए ईमित्र धारक आप से ₹100 तक ले सकता है। इसलिए इतना पेमेंट आपको करना पड़ेगा। लेकिन अगर आप घर बैठे बिल्कुल फ्री में अपने जन आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं ? तो आप दूसरा तरीका काम में ले सकते हैं।


दूसरा तरीका:-

आप जन आधार डिपार्टमेंट में सिर्फ एक SMS भेज कर अपने जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं। लेकिन इसकी कुछ शर्ते और नियम भी हैं, जिनके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे। 

चलिए अभी हम आपको स्टेप बाय स्टेप पुरी प्रोसेस बताते हैं।

1. सबसे पहले आपको अपना मोबाइल लेना है। उसमें मैसेज एप्लीकेशन ओपन करें और एक मैसेज टाइप करें। मैसेज को इस प्रकार से टाइप करें।

JAN JIDM <जन आधार नंबर> <मोबाइल नंबर>

2. इसके बाद इस मैसेज को 7065051222 इस नंबर पर सेंड कर दें। आप नीचे इमेज में भी देख सकते हैं कि मैसेज किस प्रकार से टाइप करना है।

3. यह मैसेज सेंड करने के बाद 24 घंटों के अंदर अंदर आपके जन आधार में आपके मोबाइल नंबर जोड़ दिए जाएंगे। इस तरीके से मोबाइल नंबर आपके जन आधार में जो मुख्य होगा उसके नाम के साथ जुड़ेंगे। अगर आप जन आधार मुखिया के अलावा किसी दूसरे सदस्य के साथ मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हैं ? तो इस मैसेज में आपको जन आधार नंबर की जगह उस सदस्य की व्यक्तिगत जन आधार आईडी डालकर मैसेज सेंड करना होगा। जन आधार कार्ड में प्रत्येक सदस्य की एक व्यक्तिगत id दी हुई होती है, वो आपको आपके कार्ड में यह id मिल जाएगी।

लेकिन यह तरीका सिर्फ तभी काम करेगा, जब आप इसकी सभी शर्तों को पूरा करते हैं। चलिये इसकी शर्तो के बारे में जानते है।


नियम व शर्ते:-

1. आपको यह मैसेज उसी नंबर से भेजना है, जो नंबर आप अपने जन आधार में जुड़वाना चाहते हैं।

2. जो नंबर आप अपने जन आधार में जुड़वा रहे हैं, वह पहले से किसी दूसरे जन आधार में रजिस्टर्ड नहीं होनी चाहिए। 

बस इसकी यही 2 शर्ते है।


FAQ

जन आधार में मोबाइल नंबर जुड़वाने के लिए कौनसे नंबर पर मैसेज करना पड़ता है ?

7065051222 इस नंबर पर मैसेज करके आप अपने जन आधार में मोबाइल नंबर जुड़वा सकते है।

क्या हम एसएसओ आईडी से जन आधार में मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं ?

जी हां आप SSO की वेबसाइट पर जाकर जन आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है।

जन आधार में मोबाइल नंबर जोड़ने का नया तरीका क्या है ? 2024

आप अपनी एसएसओ आईडी लॉगिन करके Jan Aadhaar ऑप्शन की मदद से मोबाइल नंबर जोड़ सकते है।

क्या जन आधार में मोबाइल नंबर चेंज करना फ्री है ?

अगर आप अपनी एसएसओ आईडी से मोबाइल नंबर चेंज करते है तो है तो ये फ्री है पर अगर आप ई मित्र पर जाकर करवाते है तो आपको पैसे देने पड़ेंगे।

जन आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के कितने पैसे लगते है ?

एसएसओ आईडी से जन आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करना फ्री है पर ई मित्र पर इसके लिए ₹50 रुपए का टोकन कटता है।

ये भी पढ़े...

तो इस प्रकार से आप अपने जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं। या jan aadhar me mobile number change/update कर सकते हैं। उम्मीद है कि आपको जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो, तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ