Bottom Article Ad

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है ? इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

What is PM Kaushal Vikas Yojana full information in Hindi : - इंडिया के अंदर बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है जिसके कारण लोगों को जॉब मिल पाना कठिन हो गया है। और इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से एक योजना की शुरुआत की गई है। जिसका नाम "प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना" है। इस योजना के तहत भारत के सभी बेरोजगार युवाओं को अलग-अलग पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण (Training) देकर रोजगार देना है। इस योजना के अंतर्गत भारत के सभी बेरोजगार युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

कैंडीडेट जिन्होंने अपनी पढ़ाई 10 वीं और 12 वी क्लास में बीच में ही छोड़ दी है। वे सभी कैंडिडेट भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 

तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या हैं ? पीएम कौशल विकास योजना का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ? पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत देने वाले ट्रेनिंग सेंटर कैसे खोजें ? इन सभी सवालों के जवाब आज के इस ब्लॉग में आपको मिलने वाले हैं।

What is PM Kaushal Vikas Yojana full information in Hindi


प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है ? 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की सबसे पहले शुरुआत साल 2015 में केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई।

भारत के सभी बेरोजगार युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार देना है। इस योजना के अंदर बेरोजगार युवाओं को अलग-अलग क्षेत्र में कोर्सेज करवाई जाते हैं। भारत देश के अंदर अलग-अलग सेंटर्स के द्वारा युवाओं को तकनीकी शिक्षा दी जाएगी और प्रैक्टिकल में ट्रेनिंग देकर उन्हें अलग-अलग कंपनियों में जॉब दिलाएगी। 

पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को जितने भी कोर्सेज करवाए जाते हैं। और उन्हें ट्रेनिंग सेंटर में ट्रैनिंग दी जाती हैं। साथ ही में ट्रेनिग सेंटर में रहना, खाना पीना सबकुछ फ्री होता हैं। यह सभी कोर्सेज आपको 3 या 6 महीने के अंदर करवा दिया जाते हैं। 

जिनकी आयु 18 से  35 साल के बीच में हो गई, वह सभी इस योजना के अंर्तगत ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 


प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंर्तगत करवाने वाले कोर्सेज की लिस्ट - 

> Skill council for person with disability course

> Hospital and tourism course

> Textiles course

> Telecom course

> Security service course

> Rubber course 

> Retail course

> Power industry course

> Plumbing course

> Mining course

> Entertainment and media course

> Logistics course

> Life science course

> IT course

> Iron and steel course

> Green jobs course

> Gems and jewellery course

> Furniture and fitting course

> Food processing industry course

> Electronic course

> Making course

> Krishi course

> Swasthya dekhbhal course

> Insurance banking and finance course

> Beauty and wellness course

> Motor vahan course

> Computer courses


पीएम कौशल विकास योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का रजिस्ट्रेशन दो तरीकों से किया जा सकेगा।

1. Offline

2. Online 

1. Offline - प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए आप किसी भी ट्रेनिंग सेंटर में जाकर के फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। जिस भी कोर्स में आपका इंटरेस्ट है उस कोर्स को करके रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आने वाली ट्रेनिंग सेंटर कैसे सर्च करते हैं इसके बारे में हम आपको नीचे बता देंगे। 

2. Online - इस योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए हम आपको जो स्टेप्स बता रहें। उनको आप फॉलो करें।

> सबसे पहले आप अपने मोबाइल में कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है।

> इसके बाद में यहां पर आप टाइप करें pm koushal vikash Yojana और सर्च करें।

> इसके बाद आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जाएगी। इस पर क्लिक कर लें।

अभी इस वेबसाइट पर आने के लिए यहां पर क्लिक करें।

> इसके बाद में PMKVY 2.0 ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद में आप रजिस्ट्रेशन मोबाइल से कर रहें हैं। तो आप डेस्कटॉप मोड में ब्राउज़र को ओपन करें।

> इसके बाद में  Quick links ऑप्शन पर क्लिक करें। 

> इसके बाद में Skill India option पर क्लिक करें।

> अब आप register as a candidate ऑप्शन पर क्लिक करें।

> I want to myself ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद में आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा

इसमें आप अपनी पर्सनल डिटेल्स लोकेशन डिटेल्स डाल करके सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें। 

> इसके बाद में आपका रजिस्ट्रेशन कंपलीटली सक्सेसफुल हो जाएगा। जिसके बाद में आपको लॉगइन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा। 

पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत देने वाले ट्रेनिंग सेंटर कैसे खोजें ? 

भारत के सभी राज्यों और शहरों में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत रोजगार प्रशिक्षण देने के लिए अलग अलग ट्रेनिंग सेंटर्स को स्थापित किया गया हैं। और इन सेंटर्स का आप ऑनलाइन पता लगा सकते हैं।

> इसके बाद में पीएम कौशल विकास योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है।

अभी इस वेबसाइट पर आने के लिए यहां पर क्लिक करें।

> इसके बाद में PMKVY 2.0 ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद में थ्री डॉट पर क्लिक करें।

> अब आप find and Training center ऑप्शन पर क्लिक करें।

> यहां पर आप पर अपने sector-wise, Job wise  और अपनी लोकेशन वाइज सेंटर सर्च कर सकेंगे। 

ये भी पढ़े...

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है और इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं। इसके बारे में कंप्लीट जानकारी बता दी है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आती है। तो इसे अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर कीजिएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ