What is Pradhanmantri Aavas Yojna Full Information in Hindi:- प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है:- भारत के केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की शुरुआत की गई इस योजना की शुरुआत सबसे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 22 जून 2015 को की गई थी जिसके तहत भारत के प्रत्येक गरीब परिवार को पक्के मकान का निर्माण यानी कि उन्हें रहने के लिए घर बनवा कर देना इस योजना का मेन टारगेट था
इसका पहला चरण अप्रैल 2015 में स्टार्ट हो करके मार्च 2017 में समाप्त किया गया जिसके अंदर 100 शहरों को कवर किया गया, दूसरा चरण अप्रैल 2017 मैं स्टार्ट हो करके मार्च 2019 तक चला जिसके अंदर 200 शहरों को कवर किया
इसके बाद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जितने भी शहर बच गए हैं उनके लिए तीसरे चरण की शुरुआत की गई इस चरण को अप्रैल 2019 में स्टार्ट करके मार्च 2022 तक समाप्त करना है और इस योजना के तहत अभी फिलहाल भारत के चार करोड़ पक्के मकानों का निर्माण करना है जिसके लिए भारत सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की गई है
Note : - प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट मार्च 2021 थी जिसे आगे बढ़ाकर 31 मार्च 2022 तक कर दिया गया है
प्रधानमंत्री आवास योजना का बेनिफिट लेने के लिए पहले केवल गरीब कैटेगरी का परिवार ही था लेकिन अभी होम लोन की रकम बढ़ाकर शहरी इलाकों के गरीब और मध्यम कैटेगरी को भी इसके अंडर में लाया गया है इस योजना के शुरू होने पर होम लोन की रकम 3 से 6 लाख रुपए थी जिस पर ब्याज पर सब्सिडी दी जाती थी लेकिन अभी साल 2021-22 के तहत 18 लाख रुपए तक कर दी यानी कि जिस भी व्यक्ति की सालाना आय 3 से 18 लाख रुपए होगी वह व्यक्ति इस योजना का बेनिफिट ले सकता है
आपकी जानकारी के लिए बता दूं, इस योजना के तहत पहली बार घर खरीदने वालों को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी (CLSS) दी जाती है मतलब घर खरीदने के लिए होम लोन पर ब्याज सब्सिडी मिलती है और यह सब्सिडी 2.67 लाख रुपए मिलेगी
प्रधानमंत्री आवास योजना का बेनिफिट लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया -
> सबसे पहले आप एक भारतीय निवासी हों
> परिवार में से किसी भी मेंबर के नाम पर भारत में कहीं भी कोई पक्का घर नहीं होना चाहिए
> परिवार के किसी भी मेंबर ने पहले सरकार द्वारा शुरू की गई किसी भी आवास योजना का बेनिफिट न लिया हो
> जो भी व्यक्ति EWS (Economically Weaker Section), LIG (Lower Income Group), MIGI -1 (Middle Income Group), MIGI -2 कैटेगरीज के अन्दर आते हों
> व्यक्ति Schedule caste (SC) schedule trib (ST) and other backward class (OBC) कैटेगरी से हों
> परिवार की सालाना आय 3 से 18 लाख रुपए होनी चाहिए
> इस योजना में बेनिफिट परिवार में पति पत्नी, अविवाहित बेटे, और अविवाहित बेटियां को मिलेगा
प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म भरने के लिए डाक्यूमेंट्स -
पैन कार्ड
आधार कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
इस्युरेंस
रेजिडेंस ऐड्रेस सर्टिफिकेट
स्टांप पेपर पर रेंट एग्रीमेंट
बैंक पासबुक
पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
आइटीआर की रसीद
पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप
प्रॉपर्टी से संबंधित डाक्यूमेंट्स
किसी भी पब्लिक सर्वेंट से प्राप्त फोटो सहित कोई लेटर
प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम से जुड़ी बैंकों के नाम -
SBI
HDFC
Yes Bank
Federal Bank
Indiabulls Bank
Bank of Baroda
ICICI Bank limited
Axis Bank limited
Karnataka Bank limited
Karur vaishya Bank limited
LIC housing finance
Bajaj housing finance limited
Kotak Mahindra Bank
प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में नाम कैसे देखें 2021-22
> सबसे पहले आप इस वेबसाइट rhreporting.nic.in पर विजिट कीजिए
> इसके बाद में आपको नए पेज में Back और Home दोनों ऑप्शन मिलेंगे आप Home बटन पर क्लिक करें
> इसके बाद में आपको नए पेज में beneficiary details for verification के ऑप्शन पर क्लिक करें
> इसके बाद में आप अपना स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, तहसील, ब्लॉक, गांव नाम सेलेक्ट करके कैप्चा डाल देने हैं और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें
> इसके बाद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जितने भी लिस्ट के अंदर नाम होंगे वह आपके सामने आ जाएंगे उनमें आप अपना नाम देख सकते हैं कि आपका नाम है या नहीं अगर आपका नाम होता है तो आपको इस योजना के तहत मकान बनाने के लिए रुपए दिए जाएंगे
प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म कैसे भरें ?
> सबसे पहले आप प्रधानमंत्री आवास योजना की जो ऑफिशल वेबसाइट pmaymis.gov.in है उस पर विजिट कीजिए
अभी इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें
1. सबसे पहले इस Menu बटन पर क्लिक करे।
2. फिर Cittizen Assessment ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. Apply online ऑप्शन पर क्लिक करें।
> इसके बाद ऐसा पेज ओपन हो जाएगा।
> अब आप अपना Aadhar card number or Virtual id, आपका Name डालकर check ऑप्शन पर क्लिक करें
> उसके बाद में आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा, इसे आप कंपलीट भर लें
> फॉर्म को कंपलीट भरने के बाद Save button पर क्लिक करें
> इसके बाद में आपकी जो यह एप्लीकेशन फॉर्म में यह सबमिट हो जाएगा
इस तरीके से आप प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
ये भी पढ़े...
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आज का यह ब्लॉग प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है और इसका फॉर्म कैसे भरें ? यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा
0 टिप्पणियाँ