Bottom Article Ad

पटवारी, गिरदावर व तहसीलदार के मोबाइल नंबर कैसे निकालें ?

Patwari, Girdavar Aur Tahasildar Ke Mobile Number Kaise Pta Lgaye : - दोस्तों अगर आप राजस्थान राज्य के रहने वाले हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत ही जरूरी हो जाता है कि आपके गांव के पटवारी, गिरदावर और तहसीलदार के मोबाइल नंबर कैसे निकालते है ? यह जानना इसलिए भी जरूरी हो जाता है क्योंकि अगर आपके गांव में आपकी जमीन है और उसी से संबंधित आपको जानकारी लेनी है या उसका पट्टा करवाना है तो आप अपने एरिया के पटवारी, गिरदावर और तहसीलदार से ही तो संपर्क करेंगे। इसके अलावा अगर आपको पटवारी, गिरदावर और तहसीलदार के मोबाइल नंबर पता करने की आवश्यकता पड़ जाए तो आप अपने मोबाइल की मदद से ही किसी भी गांव के पटवारी, गिरदावर व तहसीलदार के मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे निकालें ? इसी के बारे में हम आपको यहां पर जानकारी देने वाले हैं। 

तो अगर आपको भी राजस्थान के किसी भी गांव के पटवारी, गिरदावर और तहसीलदार के मोबाइल नंबर पता करने हैं तो इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें। 

Patwari ke mobile number online kaise nikale, tehsildar ke mobile number kaise nikale online, girdawar mobile number online

पटवारी, गिरदावर व तहसीलदार के मोबाइल नंबर कैसे निकालें ?


पटवारी, गिरदावर व तहसीलदार के मोबाइल नंबर कैसे निकालें ? 

आप अपने गांव या किसी दूसरे गांव के पटवारी, गिरदावर व तहसीलदार के मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे पता करेंगे ? इसके बारे में हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता दिया है तो आप उसे फॉलो करें। 

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Dharaa : Apna Khata Rajasthan ऐप को डाउनलोड करें। अभी इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। 

Download 

2. इसके बाद आप इस एप्प ओपन करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन हो जाएगा।

3. अपने गांव के पटवारी, गिरदावर और तहसीलदार के मोबाइल नंबर ऑनलाइन पता करने के लिए आप यहां पर " राजस्व अधिकारी सूची " ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

4. अभी आप राजस्थान के जिस भी जिले में निवास करते हैं उसको यहां से सेलेक्ट करने के लिए " अपना जिला चुने " ऑप्शन पर क्लिक करें।

फिर राजस्थान के सभी जिलों की लिस्ट ओपन हो जाएगी तो आपका जो भी जिला है उसको यहां से सेलेक्ट करें।

फिर आप अपने एरिया की तहसील सेलेक्ट करने के लिए " अपनी तहसील चुने " ऑप्शन पर Click करके अपनी तहसील को सेलेक्ट करें। 

फिर आपके सामने " अपना गांव चुने " इस प्रकार का ऑप्शन आएगा तो आप इस ऑप्शन पर क्लिक करके अपना गांव यहां से Salect करेंगे।

आप अपना जिला, तहसील और गांव सेलेक्ट करने के बाद " आगे बढ़े " ऑप्शन पर क्लिक करें।

5. फिर आपके जिले, तहसील और गांव के अनुसार जो भी पटवारी, गिरदावर और तहसीलदार होंगे उनके मोबाइल नंबर आपके सामने आ जाएंगे। 


FAQ

हमारे गांव के पटवारी के मोबाइल नंबर कैसे निकाले ?

अगर आप राजस्थान से तो आप धारा (Dharaa) ऐप से अपने गांव के पटवारी के मोबाइल नंबर निकाल सकते है।

मेरे गांव के पटवारी के मोबाइल नंबर क्या है ?

राजस्थान के किसी भी गांव के पटवारी के मोबाइल नंबर Dharaa ऐप से निकाले जा सकते है।

क्या हम हमारे एरिया के तहसीलदार के मोबाइल नंबर ऑनलाइन निकाल सकते है ?

जी हां धरा ऐप से राजस्थान के किसी भी तहसीलदार, पटवारी और गिरदावर के मोबाइल नंबर निकाले जा सकते है।

हमारे गांव का पटवारी कौन है कैसे पता लगाए ?

आप Dharaa से अपने गांव के पटवारी का नाम, पता और मोबाइल नंबर प्राप्त कर सकते है।

ये भी पढ़ें...

तो दोस्तों इस प्रकार से आप भी राजस्थान के किसी भी गांव के पटवारी, गिरदावर और तहसीलदार के मोबाइल नंबर ऑनलाइन ही निकाल सकते हैं। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आती है तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ