Bottom Article Ad

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) क्या हैं ? मुद्रा योजना से लोन कैसे ले ?

What is Pradhanmantri Mudra Loan Yojana full information in hindi : - हमारे भारत देश के अंदर मीडियम बिजनेस और स्मॉल बिजनेस को शुरू करने के लिए या  बढ़ाने के लिए, सबसे अधिक प्रॉब्लम पैसों की आती है। जिसके कारण हम किसी भी तरह के बिज़नेस को Grow नही कर सकते है।

लेकिन इस प्रॉब्लम का समाधान निकालते हुए, केन्द्र सरकार की तरफ से " प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY)" की शुरुआत की गई। इसके तहत आप 10 लाख तक का बिजनस लोन, बिना किसी सिक्योर्टी के ले सकते हैं। मतलब आपको लोन लेने के लिए कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नही हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) क्या हैं ? मुद्रा योजना से लोन कैसे ले ?


प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या हैं ? 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) का पूरा नाम " MICRO UNITS DEVELOPMENT REFINACE AGENCY " हैं।

भारत सरकार ने स्मॉल बिजनेस और मीडियम बिजनेस को शुरू करने और बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए, अप्रैल 2015 में प्राइम मिनिस्टर के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई। 

पीएम मुद्रा योजना से लोन लेना अब आसान कर दिया है। क्योंकि पहले लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अभी आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

लेकिन ध्यान रहें की आपका लोन तभी पास होगा, जब आपका बिजनेस किस टाइप का है, कितना इसका टर्नओवर और कितना बिजनस में प्रॉफिट और लॉस होता है, यानी आपके बिजनस की प्रोफाइल को देखकर ही आपको लोन दिया जाता है।

इस योजना के तहत लोन देने के लिए Commercial Bank, RRBs Bank, small finance Bank, MFIs और NBFCs इत्यादि बैंक्स आती है।

पीएम मुद्रा योजना के तहत 3 कैटेगरी के अंदर लोन प्रोवाइड करवाया जाता हैं जैसे : -

1. Shishu Mudra Loan (शिशु मुद्रा लोन) : - इस कैटेगरी के अंदर वे सभी स्मॉल बिजनेसमैन जो अपना एक छोटा बिजनस स्टार्ट कर रहें, उनको इसमें 50 हजार रुपए तक लॉन मिलता है। 

2. Kishor Loan (किशोर लोन ) - इसके अंदर लोन की धनराशि 50 हजार से ज्यादा व 5 लाख के बीच में मिल जाती हैं।

3. Tarun Loan (तरुण लोन) - तरुण लोन के अंदर आप 5 लाख से 10 लाख रुपए तक लॉन ले सकेंगे। 


पीएम मुद्रा लोन लेने के लिए बिजनस कैटेगरी लिस्ट - 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेने के लिए आपका बिजनेस कौनसी केटेगरी के अंदर होना चाहिए।

1. प्रोपराइटरशिप फर्म
2. पार्टनरशिप फर्म
3. दुकानदार
4. फल और सब्जी को खरीद और बिक्री करने वाले
5. ट्रक और कर ड्राइवर 
6. छोटे उद्योग 
7. मशीन ऑपरेटर 
8. होटल मालिक और जमीन का मालिक
9. रिपेयर करने वाली दुकान
10. सर्विस सेक्टर कंपनी 
11. ग्रामीण और शहरी इलाके का कोई अन्य उद्योग 

अन्य इसी तरह के जितने भी बिजनेस है, जो इन कैटेगरी के अंदर आते हैं। वह सभी इस योजना के तहत लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।


मुद्रा लोन योजना के लिए उम्र की कोई समय सीमा है क्या ? 

हां प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत बिजनेस लोन लेने के लिए आपकी कम से कम 23 साल और ज्यादा से ज्यादा 65 साल तक हो सकती है।


प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन देने वाली बैंक की लिस्ट -

  1. State Bank of India
  2. HDFC bank
  3. State Bank of Hyderabad
  4. Bank of Maharashtra
  5. South Indian Bank
  6. Indian overseas Bank
  7. Tamil Nadu Mercantile Bank
  8. Bank of Baroda
  9. Union Bank of India
  10. UCO Bank
  11. Vijaya Bank
  12. Alahabad Bank 
  13. Canara Bank 
  14. IndusInd Bank
  15. Dena bank
  16. State Bank of Bikaner and Jaipur
  17. State Bank of Travancore
  18. Citibank
  19. IDBI Bank
  20. State Bank of Patiala
  21. ICICI Bank
  22. Oriental Bank of commerce
  23. Kotak Mahindra Bank
  24. इसके अलावा मुद्रा लोन लेने के लिए जितनी भी बैंक्स है उनकी लिस्ट आप गूगल में सर्च करके देख सकते हैं इनके अलावा और भी हो सकती है।


पीएम मुद्रा योजना के तहत बिजनस लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स - 

  • वोटर आईडी
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • पासपोर्ट 
  • दो फोटो (6 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए) 
  • बिजली बिल
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • मूल निवास
  • संपति कर रसीद
  • भागीदारों का पासपोर्ट

इसके अलावा आप किस तरह का बिजनेस कर रहे हैं आपकी बिजनेस का कितना टर्नओवर है ? आपको कितना प्रॉफिट और लॉस होता है ? और बिजनेस से संबंधित अन्य दस्तावेज आपसे मांगे जाते हैं।


पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन के लिए अप्लाई कैसे करें ? 

आप इस लोन के लिए दो तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं 

1. ऑफलाइन 
2. ऑनलाइन

1. ऑफलाइन - आपको अपने आस पास के बैंको को सर्च करना होगा की कौनसी बैंक, पीएम मुद्रा योजना के अंदर लिस्टेड है और उसके बाद ही आप उस बैंक के अंदर जाकर, इस योजना के अंडर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही में आपको जितने भी डॉक्यूमेंट को अटैच करना हो वो सभी आपको साथ ले जाना होगा।

2. ऑनलाइन - मुद्रा योजना से बिजनेस लोन लेने के लिए अब आप ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं, जिसके लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं।

> सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को ओपन कर लें। और psbloansin59minutes.com की वेबसाइट अपर जाए,  इस वेबसाइट पर अभी जाने के लिए यंहा क्लिक करें

> यहां पर आपको रजिस्टर करना होगा जिसके लिए रजिस्टर आप्शन पर क्लिक करें।

> अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर डालकर के Send OTP पर क्लिक करे।

> अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे डालकर के Proceed Button पर क्लिक करें।

> अब आपको एक पासवर्ड क्रिएट कर लेना हैं।

> आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे आपको Business Loan ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद में आपको Mudra Loan के ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद में आपके सामने एप्लिकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा, इस फॉर्म को अपने अकॉर्डिंग भर लें और Proceed करें।

> इसके बाद में आपके सामने नियम और शर्ते आ जायेगी उन्हें आप Agree करें।

> इसके बाद आप अपनी Business Details, Financial Details, Banking Details डालें।

इसके अलावा आपसे जितनी इनफॉर्मेशन मांगी जाए, उसे आप भर लें। उसके बाद आप जिस भी बैंक के अंदर लोन के लिए अप्लाई करते हैं। उसके अंदर आपको लोन कितना मिला, वो आपके सामने आ जाएगा, और आपको लोन लेने के लिए बैंक में जाना होगा। 

इस तरह से आप पीएम मुद्रा योजना से बिजनस लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आपको आसानी से लोन मिल जाता है।

ये भी पढ़े...

अंतिम शब्द 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत महिला हो या पुरुष हो, कोई भी अपने बिजनस को शुरू करने के लिए और आगे बढ़ाने के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन आसानी से ले सकते है। ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करके। दोस्तों उम्मीद करते हैं की आपको यह छोटी सी जानकारी प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) क्या हैं ? मुद्रा योजना से लोन कैसे ले ? जरूर पसंद आई होगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ