Bottom Article Ad

विद्या लक्ष्मी योजना क्या है ? Vidhya Laxmi Education Loan कैसे ले ?

What is Vidhya Laxmi Scheme Full Information in Hindi:- स्टूडेंट्स के लिए अपनी Higher Study करने के लिए सबसे ज्यादा प्रॉब्लम उसको फाइनेंशियल की पड़ती है। जिसके कारण वो अपनी आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ होता है।

What is vidhya laxmi portal full information in hindi

लेकिन इस प्रॉब्लम को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमन्त्री विद्या लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई। इसके तहत आप बिना किसी बैंक जाए, अपने घर से एजुकेशन लोन और स्कॉलरशिप लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकेंगे  व साथ ही आप बिना किसी सिक्योरिटी और गारंटी के एजुकेशन लोन ले सकेंगे 


प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना क्या हैं ? 

अगर आप अपनी स्टडी के दौरान इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी या किसी अन्य स्ट्रीम से कोई कोर्स करते हैं, तो आप अपने खर्चों को चलाने के लिए, विद्या लक्ष्मी योजना के तहत एजुकेशन लोन ले सकेंगे।

प्रधानमन्त्री विद्या लक्ष्मी योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा 15 अगस्त 2015 को वित्त मंत्री अरुण जेटली के द्वारा की गई और इस पोर्टल का डेवलपमेंट और मेंटनेंस एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर करती है। इस योजना के अंदर अभी तक 39 बैंक रजिस्टर्ड है साथ ही 130 लोन स्कीम उपलब्ध हैं।

फ्यूचर में इस पोर्टल से ओर ज्यादा बैंक और स्कीम जुड़ने वाली है तो आप इसके ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर विजिट कर सकते हैं।

आप किसी भी बैंक या लोन स्कीम में, एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो।

इस योजना की सबसे खास बात यह है की इससे एजुकेशन लोन लेने से कम Interest (ब्याज दर) के साथ ही आपको टैक्स बेनिफिट्स भी मिल जाएंगे। दूसरा आपको एजुकेशन लोन कम ब्याज दर पर मिल जाता हैं।

इस पोर्टल के अंदर आप एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको बैंकों के चक्कर काटने की जरुरत नहीं पड़ेगी। जब आप एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करते है और आपका लॉन किसी बैंक के अंदर अप्रूवल हो जाता है, तो बस आपको कुछ फॉर्मल्टीज करने के लिए उस ब्रांच में एक बार जाना होगा। 


विद्या लक्ष्मी योजना से कितना एजुकेशन लोन ले सकते है ?

1. अगर आप 4 लाख रुपए का लॉन लेते हैं तो आपको किसी भी तरह की गारंटी और सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं है। मतलब आप अपने फैमिली के सपोर्ट के साथ लोन ले सकते हैं।

2. लेकिन अगर आप 4 लाख से 6 लाख 50 हजार रुपए तक लॉन लेते हैं तो आपको फैमिली के साथ साथ, किसी तीसरे आदमी के माध्यम से गारंटी दिलवानी होगी।

3. 6 लाख 50 हजार रुपए से ज्यादा लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको गारंटी और सिक्योरिटी दोनों देनी पड़ती हैं।


विद्या लक्ष्मी योजना में रजिस्टर्ड बैंक लिस्ट:- 

1. ICICI BANK 

2. Indian Bank

3. RBL Bank limited

4. State Bank of India

5. Andhra Pragati Gramin Bank 

6. Bank of Baroda

7. Canara Bank

8. Punjab National Bank

9. Union Bank of India 

10. Dombivli Nagari Sahakari Bank limited

11. Jammu and Kashmir bank limited

12. Punjab and Sind Bank 

13. Tamilnadu Mercantile Bank Limited

14. Union Bank of India (Erstwhile Andhra Bank)

15. HDFC Bank 

16. Union bank of india (UBIN)

17. New India cooperative bank limited 

18. Bank of India

19. Indian Overseas Bank 

20. Axix Bank 

21. Canara Bank (Erstwhile Syndicate Bank)

22. Kerala Gramin Bank 

23. Abhyudaya cooperative Bank limited 

24. GP parsik bank limited 

25. Karnataka Bank limited

26. Kotak Mahindra Bank limited

27. UCO BANK

28. YES BANK

29. Federal Bank

30. Central Bank of India

31. Bank of Maharashtra

32. Karur Vysya Bank 

33. IDBI Bank

34. Oriental Bank of Commerce 

35. Bank of Baroda (BARB)

36. Bank of Baroda 2-Branches of erstwhile Vijaya Bank (VIJB)

37. United Bank of India (UTBI)

38. Indian Bank - Erstwhile Allahabad Bank (ALLA)

39. Karnataka Gramin Bank (PKGB)


प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी पोर्टल में आनलाइन अप्लाई करने के लिए डाक्यूमेंट्स - 

1. पासपोर्ट साइज फोटो 

2. आधार कार्ड 

3. वोटर आईडी

4. पैन कार्ड 

5. आय प्रमाण पत्र

6. मार्कशीट 

7. जिस यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट में आप पर स्टडी करने जा रहे हैं, उसका एक ऐडमिशन लेटर और कोर्स कितने समय के लिए कर रहे हैं, उसका प्रूफ और साथ ही खर्चों की लिस्ट।


विद्या लक्ष्मी स्कीम के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

> सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में vidhya laxmi पोर्टल को ओपन कर लेना हैं।

अभी इस पोर्टल पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें 

> इसके बाद आप Register ऑप्शन पर क्लिक करें।

What is vidhya laxmi portal full information in hindi

अगर आपका पहले से इस पोर्टल पर अकाउंट बना हुआ है तो आप Log In करें।

> इसके अलावा अगर आप अभी रजिस्टर करते है तो अगले पेज में आपको अपना नाम, लास्ट नाम, मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड डालकर के terms and conditions को accept करें, Submit ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर एक एक्टिवेशन लिंक send कर दिया जाएगा। (ईमेल आईडी पर सेंड किया लिंक सिर्फ 24 घंटे तक वैलिड रहेगा)

> ईमेल आईडी ओपन करके एक्टिवेशन लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करेंगे तो आप redirect होकर के, दूसरे पेज पर चले जाएंगे।

> इसके बाद आप Log In ऑप्शन पर क्लिक करके Student log in करें।

यहां आपको Email Id और पासवर्ड डालकर के लॉग इन कर लेना हैं ।


> इसके बाद में आपके सामने डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा। जिसमें आप Loan application form ऑप्शन पर क्लिक करें।

> एजुकेशन लोन का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अगले पेज में आपको कुछ instructions दिए हुए हैं आप उन्हें देख लें। निर्देश कुछ इस प्रकार होंगे जैसे आपको डॉक्यूमेंट्स में क्या देना है, सिक्योरिटी में क्या भरना होगा, कैसे फॉर्म भरना इत्यादि ।

> इसके बाद आप अपनी Basic information भर ले।

Personal information के अंदर आप अपनी पर्सनल डिटेल्स भर लेवें जैसे

Bank Details
Course details
Cost of Financial Details 
Documents Upload 

ये सभी इनफॉरमेशन भर लें।

> अब आप Next ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद में आप अपनी एप्लिकेशन का preview देख सकेंगे।

Next ऑप्शन पर क्लिक करें। जिसके बाद में आपके सामने एक पॉपअप आ जायेगा।

इसमें आपसे यह पूछा गया है की क्या आप लोन स्कीम सर्च करना चाहते हैं और लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है ? तो आप Yes ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब आप अपनी complete एप्लीकेशन को भर लिया है।

> इसके बाद आप उसी डैशबोर्ड पर दोबारा आए और Search and apply for Loan Scheme option पर क्लिक करें।

> इसके बाद में आप Search by में अपनी location, Course और loan अमाउंट डालकर के सर्च करें।

> इसके बाद आपके सामने, जीतने भी banks loan दे सकते हैं उनकी list आ जायेगी। आप जिस बैंक में भी लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उसमें आप कर सकेंगे।

> इसके बाद में आप जिस भी बैंक के अंदर एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसके सामने अप्लाई का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

> इसके बाद में आप  Branch Name, IFSC कोड या शहर डालकर के सर्च करें।

आपके शहर के अंदर जितने भी ब्रांच होंगी उनकी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी। आप जिस भी ब्रांच के अंदर फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।

> इसके बाद में आपको एक मैसेज मिल जाएगा कि आपने उस बैंक के अंदर फॉर्म अप्लाई कर दिया।

Note : - आप चाहें जितनी बैंकों के अंदर फॉर्म अप्लाई कर सकते है यानी आप एक बैंक से ज्यादा बैंक के अंदर फॉर्म अप्लाई कर सकते है।

आपका लोन जिस बैंक के अंदर अप्रूव हो जाता है तो उसमे आपको जाना पड़ेगा कुछ फॉर्मलिटी के लिए।

> इसके बाद में आप अपनी एप्लिकेशन फॉर्म का स्टेट्स भी देख सकेंगे की आपका लॉन अप्रूव हुआ है या नहीं।

ये भी पढ़े...

इस तरीके से आप विद्यालक्ष्मी पोर्टल के माध्यम से बहुत ही आसान तरीके से एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसके लिए आपको बैंकों के चक्कर काटने नही पड़ेगा। दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको विद्या लक्ष्मी योजना क्या है ? विद्या लक्ष्मी शिक्षा लोन कैसे ले ?  यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ