SSO ID aur Password dono bhul jaye to wapas kaise pta kare:- राजस्थान सरकार ने SSO पोर्टल को लांच कर रखा है। जहां पर आप राजस्थान से संबंधित काफी सारी जानकारियां ले सकते हैं और उनका फायदा भी इस पोर्टल पर ले सकेंगे। इस पोर्टल पर विजिट करने के लिए आपको एक एसएसओ आईडी बनानी होती है और जब भी आप एसएसओ आईडी बना लेते हैं। तो आप इस पोर्टल पर आसानी से विजिट कर सकेंगे।
अगर आपने कभी अपनी sso id बनाई है किंतु अभी आप अपनी एसएसओ आईडी के पासवर्ड भूल गए हैं या एसएसओ आईडी और पासवर्ड दोनों भूल गए हैं। तो ऐसी स्थिती आप इनको वापस रिकवर कैसे करेंगे। यह तरीका आपको इस ब्लॉग में मिल जायेगा।
आप इस ब्लॉग में यह जानेंगे कि अगर हम अपनी SSO ID और पासवर्ड दोनों भूल जाये तो वापस कैसे पता करें ? इसके बारे में हम आपको कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं।
आगे बढ़ने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि इस टॉपिक पर हमने एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें हमने टुटोरिअल के माध्यम से आपको एसएसओ आईडी और पासवर्ड पता करने का तरीका बताया है। अगर आप इस जानकारी को वीडियो में देखकर समझना चाहे तो आप अभी यहां क्लिक करके इसको वीडियो में भी देख सकते हैं।
SSO ID और पासवर्ड दोनों भूल जाए तो वापस कैसे पता करें ?
एसएसओ आईडी भूल जाये तो वापस कैसे पता करें
> सबसे पहले आप अपने मोबाइल में एसएसओ पोर्टल को ओपन कर लें।
अभी इस पोर्टल पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें।
> इसके बाद में आप I forget my identity (SSO ID) click here ऑप्शन पर क्लिक करें।
> इसके बाद में एसएसओ आईडी को रिकवर करने के लिए आपके सामने कई तरह के ऑप्शन आ जाएंगे। जैसे
Jan Aadhar
Bhamasah
Aadhar
यहां पर आप किस माध्यम से अपनी एसएसओ आईडी को रिकवर करना चाहते हैं वह तरीका सेलेक्ट करें।
यहां पर एक शर्त यह है कि आपके एसएसओ आईडी में जन आधार कार्ड, भामाशाह आधार, या जीमेल आईडी में से कोई एक लिंक होनी चाहिए। तभी आप इन तरीकों से अपनी एसएसओ आईडी को रिकवर कर सकेंगे।
मान लीजिए आप गूगल से अपनी एसएसओ आईडी को रिकवर करना चाहते हैं।
> गूगल ऑप्शन पर क्लिक करें।
> आपके सामने आपके मोबाइल नंबर पर जितनी भी जीमेल आईडी बनी हुई है। वह आपके सामने आ जाएगी आपकी एसएसओ आईडी में जो भी जीमेल आईडी लिंक है। या जिस भी ईमेल आईडी से आपने एसएसओ आईडी बनाई है। वह जीमेल आईडी यहां से सेलेक्ट करें।
> इसके बाद में आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें दो लिंक दिखाई देगी। आपको ऊपर वाली लिंक पर क्लिक करना होगा
> इसके बाद में आपके सामने एक पॉपअप आ जाएगा इसमें आपसे यह कहा गया है कि आपकी एसएसओ आईडी से रजिस्टर्ड जीमेल आईडी पर आपकी एसएसओ आईडी सेंड कर दी गई है।
> इसके बाद में आप अपनी जीमेल आईडी ओपन करके देख ले जिसमें आपको sso आईडी मिल जाएगी।
इस तरह से आप अपने एसएसओ आईडी रिकवर कर सकते हैं।
एसएसओ आईडी के पासवर्ड वापस रिकवर करने का तरीका -
> सबसे पहले आप SSO के ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें।
अभी इस पोर्टल पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें।
> इसके बाद में I forgot my password Click here ऑप्शन पर क्लिक करें।
> इसके बाद में आपके सामने पेज ओपन हो जाएगा। जिसमें आप अपनी sso id डालें
> इसके बाद में आप अपनी sso आईडी कौनसे तरीके से रिकवर करना चाहते हैं। वो तरीका सेलेक्ट करें। जैसे
Mobile Number
Email Id
Aadhar id number
> मान लीजिये आप ईमेल आईडी से पासवर्ड रिकवर करना चाहते हैं। तो ईमेल आईडी यहां पर डालें।
> इसके बाद में कैप्चा डालकर के Submit ऑप्शन पर क्लिक करें।
> इसके बाद में आपके सामने एक मैसेज आएगा जिसमें आपसे यह कहा गया है कि आपने जो भी ईमेल आईडी डाली है। उस पर एक ओटीपी सेंड किया गया है।
यहां पर आप मोबाइल नंबर सिलेक्ट करते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी सेंड किया जाएगा।
> इसके बाद में ओटीपी डाल कर के वैलिडेट ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें।
> इसके बाद में आपके सामने एक पॉपअप आ जाएगा जिसमें आपको यह बताया गया है कि आपकी एसएसओ आईडी के पासवर्ड सक्सेसफुली रिसेट कर दिया गए हैं। आप अपनी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर जाकर के चेक कर सकते हैं। जहां पर आपको एसएसओ आईडी के नए पासवर्ड मिल जाएंगे।
> इन पासवर्ड को डाल कर के आप एसएसओ आईडी में लॉगिन होकर के नए पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं।
इस तरीके से आप अपने एसएसओ आईडी के पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं।
FAQ
अगर एसएसओ आईडी और पासवर्ड दोनों ही याद ना हो तो क्या करें ?
अगर आपको अपनी एसएसओ आईडी और उसके पासवर्ड कुछ भी याद नहीं है तब भी आप इन दोनों को रिकवर कर सकते हैं। इस लेख में इसी के बारे में बताया गया है।
क्या हम बिना ओटीपी के एसएसओ आईडी और पासवर्ड रिकवर कर सकते है ?
जी नहीं आईडी पासवर्ड पता करने के लिए आपको मोबाइल या ईमेल ओटीपी की जरूरत पड़ेगी।
बिना मोबाइल नंबर के एसएसओ आईडी और पासवर्ड कैसे पता करते है ?
SSO ID और पासवर्ड पता करने के लिए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी में से किसी एक का होना जरूरी है। अगर आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है तो आपके पास ईमेल आईडी होनी चाहिए तभी आप एसएसओ आईडी और पासवर्ड पता कर पाएंगे।
ये भी पढ़े...
इस तरह से आप अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड दोनों भूल जाने पर वापस पता कर सकते है। हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर अभी भी आपका कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ