Bottom Article Ad

BSER की 10th और 12th की मार्कशीट कैसे डाउनलोड करे ?

How to Download 10th & 12th Original Marksheet Online: - दोस्तों आज का यह लेख सिर्फ हमारे स्टूडेंट्स के लिए है, क्योंकि आज हम राजस्थान बोर्ड से रिलेटेड कुछ महत्त्वपूर्ण अपडेट लेकर के आये हैं, जो की राजस्थान में स्टडी कर रहें स्टूडेंट्स के लिए ही हैं, अगर हम राजस्थान बोर्ड की बात करें तो यह हर साल की तरह स्टूडेंट्स के लिए नये नये अपडेट निकालता रहता है जिसे हमे फोलो करना होता है और इसी साल का नया अपडेट आया है जिसके तहत आप अपनी 10th व 12 th क्लास की मार्कशीट ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते है और बाद में आप इसी मार्कशीट को कही पर भी यूज़ करते है, तो यह मार्कशीट मान्य होगी 

BSER की 10th और 12th की मार्कशीट कैसे डाउनलोड करे ?

जब ही आप किसी स्कूल से 10th व 12 th क्लास पास करते है, तो आपको राजस्थान बोर्ड से जारी की गयी मार्कशीट उपलब्ध करवाते है, लेकिन वहीँ मार्कशीट आपकी खो जाए या किसी भी कारण से आपके पास में ना हो तो आप उस मार्कशीट को कैसे डाउनलोड करेंगे आज हम इसी टॉपिक के बारें में जानेंगे 

अगर आप प्रूफ के लिए यह जानना चाहते है कि 10th व 12 th की ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए अपडेट निकाला है या नहीं तो आप राजस्थान बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट RBSE पर जाकर के चेक कर सकते है, जिसमे आपको एक संकेत की तरह बताया है की " वर्ष 2014 से 2020 तक प्रमाण-पत्र मय अंकतालिका Digilocker पर भी उपलब्ध है "

Note : - अभी तक RBSE की ऑफिसियल वेबसाइट पर 10th व 12 th की ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करने का कोई भी ऑप्शन नही हैं, लेकिन जल्द ही इस वेबसाइट पर मार्कशीट डाउनलोड करने का ऑप्शन उपलब्ध करवाया जा सकता हैं और अभी आप digilocker पर जाकर के डाउनलोड कर सकते हैं 

इसमें आपको यह बताया है की वर्ष 2014 से 2020 तक की मार्कशीट Digilocker पर भी प्रोवाइड करवा दी हैं और आप मार्कशीट को Digilocker की ऑफिसियल वेबसाइट व ऑफिसियल एप्लीकेशन पर जाकर के डाउनलोड कर सकते है, अगर आप यह जानना चाहते है की Digilocker क्या है ? इसके बारें में हमने एक लेख लिखा हैं नीचे लिंक पर क्लिक करके आप वो लेख भी पढ़ सकते हैं।


फ़िलहाल के लिए हम अभी जानने वाले हैं कि BSER Board ki 10th or 12th ki Original Marksheet kaise download kare ?


BSER की 10th और 12th की मार्कशीट कैसे डाउनलोड करे ?

अगर आप अपनी 10th व 12th की मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ स्टेप्स बतायंगे जिनको आप फोलो करके बहुत ही आसानी के साथ मार्कशीट डाउनलोड कर सकते है 

> सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Digilocker की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा है, और अभी आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें 

Note : - अगर आप चाहे तो अपने एंड्राइड फ़ोन में Digilocker की ऑफिसियल एप्लीकेशन को डाउनलोड करके भी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते है 

> इसके बाद आपके सामने digilocker का होम पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको राईट साइड की ओर Sign up व Sign in के ऑप्शन मिलेंगे 

> अगर आपने पहले digilocker पर अकाउंट बना रखा है, तो आपको sign in के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा है, इसके बाद आपके सामने ऐसा पेज ओपन हो जायेगा 

बाद में आप मोबाइल नंबर/आधार नंबर/यूजरनाम और पासवर्ड डाल देने हैं जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जायेगा, जिसे आप यहाँ पर फिलप कर लेना है 

> अगर आपका पहले से digilocker पर अकाउंट बनाया हुआ नही भी हैं तो आप पहले sign up के ऑप्शन पर क्लिक करके अकाउंट बना लें जिसमे आपका फुल नाम, डेट ऑफ़ बिर्थ, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, सिक्यूरिटी पिन और ईमेल आईडी डालकर के सबमिट कर लेना है 

> जब आप Digilocker में sign in हो जाओगे तो आपके सामने कुछ इस तरीके का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा, 



> इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में Issued Document के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसमे आपको Get More issued documents के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा 

> उसके बाद आपके सामने बहुत सारी सर्विसेज ओपन हो जाएगी जिसमे आपको एजुकेशन वाले सेक्शन पर जाकर के view all के ऑप्शन क्लिक करना होगा 

> उसके बाद आपको Rajasthan Board of secondary education के सेक्शन पर क्लिक कर देना है 

> बाद में आपके सामने दो ऑप्शन मिलेंगे, जिनमे आप किस क्लास की मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते हैं, वो आपको सलेक्ट कर लेना है 

> बाद में आपको अपना नाम, रोल नंबर, वर्ष और आपको निचे टिक करने का आप्शन मिलेगा उस पर टिक कर लें और बाद में Get डॉक्यूमेंट के ऑप्शन पर क्लिक कर लें 

> इसके बाद आप Issued documents के ऑप्शन में जाकर के देख सकते है की आपने अभी मार्कशीट issue की थी वो अभी डाउनलोड हुई है या नही और साथ ही में यह मार्कशीट पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड होगी। 


ध्यान देने योग्य बातें -

जब भी आप यहाँ से अपनी 10th व 12th की मार्कशीट डाउनलोड करते है तो आपको मार्कशीट के निचे कुछ पॉइंट्स देखने को मिलते हैं जिनमे आपको यह साफ बताया गया है की 

1. यह एक डिजिटल मार्कशीट है जिसका प्रारूप राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी किये गए दस्तावेज से अलग हो सकता है 

2. यह डिजिटल हस्ताक्षरित डाक्यूमेंट् इलेक्ट्रॉनिक रूप से यूज़ किये जाने पर आईटी एक्ट 2000 के अनुसार, क़ानूनी रूप से मानित है 

3. इस मार्कशीट यानि सर्टिफिकेट को वेरीफाई करने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन Digilocker को डाउनलोड करें और दीये गए QR कोड को स्कैन करें 

साथ ही आप Digilocker से 10th की मार्कशीट वर्ष 2014-2020 तक की डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन 12th की मार्कशीट वर्ष 2018-2020 तक की डाउनलोड कर सकते है, लेकिन जल्द ही इस प्लेटफार्म पर वर्ष वाइज मार्कशीट प्रोवाइड करवा दी जाएगी।


FAQ

क्या हम दसवीं की मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं ?

जी हां आप ऐसा कर सकते हैं।

10वीं की मार्कशीट ऑनलाइन कौनसे ऐप से डाउनलोड होती है ?

आप Digilocker से ऑनलाइन 10वीं और 12वीं की मार्कशीट डाउनलोड कर सकते है।

क्या डिजिलॉकर से डाउनलोड मार्कशीट मान्य होती है ?

जी हां डिजीलॉकर से डाउनलोड की गई मार्कशीट हर जगह मान्य होती है।

क्या ऑनलाइन 10वीं 12वीं की मार्कशीट डाउनलोड करने के पैसे लगते हैं ?

नही आप बिल्कुल फ्री में डिजीलॉकर से मार्कशीट डाउनलोड कर सकते है।

Final Word 

तो दोस्तों इस तरीके से आप अपनी मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते है और यह मार्कशीट आप किसी भी गवर्नमेंट डिपार्टमेंट या कहीं पर भी यूज़ कर सकते है क्योंकि यह मार्कशीट डिजिटल मार्कशीट है इसे अब सरकार के भी द्वारा मान्य कर दिया गया है 

दोस्तों उम्मीद है की आपको यह जानकारी rbse ki purani marksheet kaise download kare ? Bser 10th, 12th old marksheet download krne ka trika आपको जरुर पसंद आयी, अगर आपको यह जानकारी useful लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उनको भी, राजस्थान बोर्ड के नये अपडेट के बारें में पता चल सके, धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ