Bottom Article Ad

पालनहार योजना के पैसे बैंक खाते में आए या नहीं ऑनलाइन कैसे पता करे ?

Palanhar yojana ka payment status kaise dekhe || palanhar yojana ka paisa bank me aaya ya nahi online kaise dekhe

राजस्थान सरकार द्वारा नाबालिक अनाथ बच्चों के लिए एक बहुत ही लाभदायक योजना शुरू की गई है जिसका नाम पालनहार योजना है इस योजना के तहत नाबालिक अनाथ या बिना पिता के बच्चों को सरकार द्वारा हर महीने एक सहायता राशि प्रदान की जाती है जिसका इस्तेमाल करके बच्चे अपनी पढ़ाई तथा अपना भरण पोषण कर सकते हैं।

अगर आपने अभी हाल ही में इस योजना का फॉर्म भरवाया है और आप चेक करना चाहते हैं कि इस योजना के तहत आपके बैंक खाते में पैसे आना शुरू किए हैं या नहीं ? या कितने पैसे आए हैं ? कौनसी तारीख को आए हैं ? यह सारी डिटेल अगर आपको चेक करनी हो तो आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इस लेख में आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी बताई जाएगी।

Palanhar yojana ka payment status kaise dekhe || palanhar yojana ka paisa bank me aaya ya nahi online kaise dekhe

यह बताए गए तरीके से आप न सिर्फ अपना खुद का बल्कि अपनी गली मोहल्ले या गांव के सभी पालनहार लाभार्थियों की डिटेल देख सकते हैं कि कौनसे व्यक्ति के बैंक खाते में कौनसी तारीख को पालनहार योजना के कितने पैसे आए हैं तो चलिए हम स्टेप बाय स्टेप आपको पूरी जानकारी बताते हैं।


पालनहार योजना के पैसे बैंक खाते में आए या नहीं ऑनलाइन कैसे पता करे ?

> इसके लिए सबसे पहले आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर जाना होगा। आप अभी यहां पर क्लिक करके या गूगल में सर्च करके इस पोर्टल पर जा सकते हैं।

> यहां आपको जन सूचना पोर्टल पर क्लिक करना है।

> उसके बाद आपके सामने राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई बहुत सारी योजनाएं आ जाएंगी। आपको Social Justice and Empowerment Department ऑप्शन पर क्लिक करना है।

आप चाहे तो इस योजना को आप सर्च बॉक्स में सच भी कर सकते हैं।

> इसके बाद अगले पेज में फिर से कुछ योजनाओं की लिस्ट आएगी। आपको Palanhar Yojana का चयन करना है।

> उसके बाद अगले पेज में Know about Palanhar Social Audit Information पर क्लिक करें।

> फिर अगले पेज में आपको अपना एरिया शहरी है या ग्रामीण वो सलेक्ट करे। फिर जिला, योजना चयन वर्ष, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत का चयन करे और खोजे बटन पर क्लिक करे।

> उसके बाद आपकी ग्राम पंचायत में जितने भी गांव होंगे उन सभी गांव की लिस्ट आएगी। आप अपने गांव के सामने अधिक जानकारी ऑप्शन पर क्लिक करें।

> फिर आपके गांव में जितने भी पालनहार लाभार्थी होंगे उन सभी की लिस्ट आ जाएगी। इनमें से आप अपना नाम देख ले और भुगतान की स्थिति के सामने अधिक जानकारी ऑप्शन पर क्लिक करें।

> फिर आपकी पूरी डिटेल आ जाएगी कि आपको पालनहार योजना के तहत कब कब कितने तारीख को कितने पैसे भेजे गए हैं और कौनसे बैंक खाते में भेजे गए हैं नीचे देखे।


इस प्रकार से आप पालनहार योजना का पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं या दूसरे शब्दों में कहें तो पालनहार योजना के पैसे हमारे बैंक खाते में आए या नहीं या कितने पैसे आए ? यह सारी जानकारी आप ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं। अगर आपका इससे संबंधित अन्य कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ