Bottom Article Ad

CGHS क्या होता हैं ? What is CGHS Card in Hindi ? CGHS कार्ड कैसे बनाएं ?

What is CGHS card full information in hindi : - भारत सरकार के अंतर्गत काम करने वाले सभी कर्मचारियों को सुविधाएं देने के लिए काफी तरह की स्कीम्स शुरू की जाती हैं।  हैं। जैसे भारतीय सेना के जवानों को एक कैंटीन कार्ड उपलब्ध करवाया जाता हैं। जिससे वे कैंटीन में जाकर के घरेलू सामान खरीदते हैं। उन सभी सामान पर उनको काफी हद तक डिस्काउंट दिया जाता हैं। यानी आप जिस भी सामान को कैंटीन से खरीदते हैं। वह कम पैसों में मिल जाता हैं। इनमें से एक सर्विस भारत सरकार के अंतर्गत काम करने वाले सभी कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधित सेवा उपलब्ध करवाई जाती हैं। इस योजना का नाम CGHS हैं। इसके थ्रू आप फ्री में सरकारी और निजी हॉस्पिटल में फ्री इलाज करा सकते हैं। 

तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको CGHS क्या होता हैं ? CGHS कार्ड क्या होता हैं ? CGHS कार्ड कैसे बनाए ? CGHS के तहत मिलने वाली स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं का क्या है ? CGHS का लाभ कौन ले सकता हैं ? ये सभी जानकारी आज के इस ब्लॉग में हम आपको देने वाले हैं। तो कृपया करके इस ब्लॉग को शुरू से लेकर के अंत तक जरूर पढ़ें। 

CGHS क्या होता हैं ? What is CGHS Card in Hindi ? CGHS कार्ड कैसे बनाएं ?

योजना का नाम - CGHS (केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना)

सरकार - केंद्र सरकार 

लाभार्थी - केन्द्र सरकार के कर्मचारी 

सेवा - स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं

आधिकारिक वेबसाइट - cghs.gov.in


CGHS क्या होता हैं ? What is CGHS Card in Hindi 

CGHS कार्ड का पूरा नाम " Central Government Health Scheme " होता हैं। जिसे हिंदी में केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना के नाम से जाना जाता हैं। 

केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले कर्मचारियों और पेंशन लेने वाले रिटायर्ड ऑफिसर्स को स्वास्थ्य संबंधी लाभ देने के लिए सीजीएचएस योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत भारत सरकार के अधीन काम करने वाले सभी कर्मचारियों को सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में फ्री में इलाज दिया जाएगा। इस योजना में एलोपैथी, होम्योपैथी, यूनानी और योग से संबंधित आयुष प्रणाली के तहत इलाज किया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए कर्मचारियों को सीजीएचएस कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसके माध्यम से वह किसी भी सरकारी अस्पताल में इलाज करवा सकेंगे। इसी के साथ ही इस योजना के अंतर्गत आने वाले निजी अस्पतालों में कम फीस में मरीज का इलाज हो सकेगा। 

इस योजना के अंतर्गत काम करने वाला सरकारी कर्मचारी और उसके परिवार को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। 

इसमें लगभग भारत के 74 से भी ज्यादा शहरों में 40 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को लाभ मिल रहा हैं। 


CGHS योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएं क्या है ? 

1. इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी कर्मचारियों को फ्री में ओपीडी सेवाएं और दवाइयां दी जाएगी।

2. कर्मचारियों को विशेषज्ञ द्वारा परामर्श दिया जाएगा।

3. स्वास्थ्य संबंधित कर्मचारी को आईसीयू में ले जाने पर चार्ज नहीं लिया जाएगा।

4. सरकारी अस्पताल में सभी तरह की सुविधाएं दी जाएगी। लेकिन वहीं निजी अस्पताल में इलाज कराने पर कम फीस ली जाएगी।


सीजीएचएस स्कीम का लाभ लेने के लिए पात्रता क्या है ? 

> दिल्ली पुलिस के सभी कर्मचारी

> रेलवे बोर्ड के कर्मचारी

> पूर्व राज्यपाल और उपराज्यपाल

> पूर्व राष्ट्रपति और इनके परिवार के सदस्य

> सेना में काम करने वाले कर्मचारी

> सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले कर्मचारी

> पूर्व और वर्तमान सांसद

> इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रमुख रूप से वह केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाला कर्मचारी हों।

> केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले सभी कर्मचारीयों के परिवार वाले और रिटायर्ड ऑफिसर्स जो पेंशन प्राप्त कर रहे हों।

> सरकारी कर्मचारी की मृत्यु होने के बाद उसके परिवार में माता-पिता, पत्नी, नाबालिक बच्चे और विकलांग होने के मामले में सभी को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

> सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के पूर्व और वर्तमान न्यायाधीश


CGHS की सर्विस कौन कौन से शहरों में उपलब्ध हैं ? Name of CGHS covered City

Agartala 

Agra 

Ahmedabad 

Ajmer 

Aligarh 

Allahabad 

Ambala 

Amritsar 

Baghpat 

Bengaluru 

Bareilly 

Berhampur 

Bhopal 

Bhuvaneswar 

Chandigarh 

Chennai 

Chhapra 

Cuttack 

Darbhanga

Dhanbad 

Dehradun 

Delhi 

Faridabad 

Ghaziabad 

Noida 

Indirapuram 

Sahibabad

Dibrugarh 

Gandhinagar 

Gangtok 

Gaya 

Gorakhpur 

Guwahati 

Guntur 

Gwalior 

Hyderabad 

Imphal 

Indore 

Jabalpur 

Jaipur 

Jalandhar 

Jammu 

Jodhpur 

Kannur

Kohima 

Kolkata 

Kochi 

Kozhikode 

Lucknow 

Meerut 

Muradabad 

Mumbai 

Muzaffarpur 

Nagpur 

Nellore 

Panaji 

Patna 

Pondicherry 

Pune 

Raipur 

Ranchi 

Rajahmundry

Saharanpur 

Shillong 

Shimla 

Silchar 

Siliguri 

Sonipat 

Srinagar 

Thiruvanthipuram 

Varanasi

Triumelveli

Vadodara 

Vijayawada 

Visakhapatnam


CGHS कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज क्या क्या चाहिए ? 

1. आवेदक का निवास प्रमाण पत्र हों। 

2. बेटे और बेटी का आयु प्रमाण पत्र।

3. 25 वर्ष होने पर बेटा और बेटी विकलांग हैं। तब विकलांगता प्रमाण पत्र हों। 

4. कर्मचारी के परिवार के सदस्यों की पासपोर्ट साइज फोटो

5. PPO और अंतिम सैलेरी का प्रमाण पत्र


CGHS कार्ड कैसे बनाएं ? 

सीजीएचएस कार्ड को आप CGHS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही में मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करके फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद आपका सीजीएचएस कार्ड बन जाएगा। 


CGHS के तहत लाभ लेने वाले लाभार्थी के बेटे और बेटी की आयु सीमा क्या है ? 

> लाभ लेने वाले कर्मचारी के बेटे की उम्र 25 वर्ष होने और उसका बेटा कमाई करने योग्य होने पर सीजीएचएस के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं दिया जा सकेगा। 

> अगर 25 वर्ष होने से पहले बेटा शादी कर लेता है। तब भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकेगा। 

> अगर बेटा 25 वर्ष पूरी करने के बाद विकलांग की श्रेणी में आता है। तब वह 25 वर्ष के बाद भी स्वास्थ्य सेवाओं का फ्री में लाभ ले सकेगा।

> बेटी की शादी होने पर वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकेगी। 


FAQ

CGHS की फुल फॉर्म क्या है ?

CGHS कार्ड की फुल फॉर्म Central Government Health Scheme हैं।

CGHS फुल फॉर्म हिंदी में क्या है ?

CGHS की फुल फॉर्म हिंदी में केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना है।

CGHS कार्ड कौन कौन बनवा सकता है ?

यह कार्ड केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले सभी कर्मचारी तथा पेंशनधारी बना सकते हैं।

CGHS कार्ड कैसे बनेगा ?

आप CGHS की वेबसाइट पर जाकर नए कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

CGHS योजना का फायदा क्या है ?

इस योजना के तहत केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले सभी कर्मचारियों तथा पेंशनधारियों के परिवार को सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज की सेवा दी जाती है।

ये भी पढ़े...

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी CGHS क्या होता हैं ? What is CGHS Card in Hindi ? CGHS कार्ड कैसे बनाएं ? जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तब आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ