Bottom Article Ad

DDU GKY योजना क्या है ? पूरी जानकारी।

What is DDU GKY Full Information in Hindi : - भारत में बेरोजगारी को कम करने के लिए भारत सरकार हर तरह से प्रयास कर रही है। और भारत सरकार अपने नागरिकों को स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए सहायता राशि भी उपलब्ध करवाती है तो वही बेरोजगार युवाओं को अलग-अलग कार्यों की ट्रेनिंग देकर के उन्हें रोजगार के लिए प्रोत्साहित भी करती है। और आज हम आपको एक ऐसी ही योजना के बारे में बताने वाले हैं जो आपको कार्यों की ट्रेनिंग देने के साथ साथ रोजगार भी उपलब्ध करवाती हैं। इस योजना का नाम DDU GKY हैं।

क्या आप जानना चाहेंगे कि DDU GKY योजना क्या है ? DDU GKY योजना का लाभ कैसे लें ? DDU GKY योजना में कौन शामिल हो सकता है ? अगर आपको भी इन सभी सवालों के जवाब जानने हो तो इस ब्लॉग को शुरू से लेकर के अंत तक जरूर पढ़ें


योजना का नाम - दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या (DDU GKY)

सरकार - भारत सरकार

शुरुआत - 25 सितंबर 2014

शुभारंभ - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी

लाभार्थी - भारत के ग्रामीण इलाकों के बेरोजगार युवा

उद्देश्य - बेरोजगार युवाओं को ट्रैनिंग देकर रोजगार उपलब्ध करवाना

आधिकारिक वेबसाइट - ddugky.gov.in 


DDU GKY योजना क्या है ? पूरी जानकारी।

DDU GKY का पुरा नाम " Dindayal Upadhyay Grameen Kaushalya Yojana " हैं। जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 25 सितंबर 2014 को की थी। इस योजना के तहत भारत के सभी ग्रामीण इलाकों के बेरोजगार युवाओं को अलग-अलग तरह के कार्यों में प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाना है। यानी गांव और शहर में जितने भी बेरोजगार युवा हैं उन्हें उनकी रूचि के अनुसार काम में ट्रैनिंग देकर नौकरी उपलब्ध करवाई जायेगी। 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य 5.5 करोड़ से अधिक ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देकर के रोजगार उपलब्ध करवाना है। साथ ही में प्रशिक्षण देने के दौरान खाने पीने और रहने की सुविधा भी सरकार के द्वारा मुफ्त में दी जाएगी। DDU GKY में 3 महीने से लेकर के 12 महीने तक प्रशिक्षण दिया जाता है। 


DDU GKY योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता क्या हैं ? 

> इस योजना का लाभ लेने के लिए युवा बेरोजगार होना चाहिए। 

> शिक्षित और अशिक्षित बेरोजगार युवा इस योजना के लिए अप्लाई कर सकेंगे। 

> आपकी आयु 15 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।


DDU GKY योजना से होने वाले लाभ क्या हैं ? Benefits of DDU GKY Scheme

> ग्रामीण इलाकों के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर के रोजगार उपलब्ध कराना हैं। 

> इस योजना के तहत युवाओं को 200 से भी ज्यादा कार्यों की ट्रेनिंग दी जाती है।

> कार्यों की ट्रेनिंग देने के दौरान खाने-पीने और रहने की सुविधा भारत सरकार के द्वारा मुफ्त में दी जाती है। इसी के साथ ही किताबें और यूनिफॉर्म भी भारत सरकार उपलब्ध करवाती हैं। 

> इस योजना के तहत युवाओं को अंग्रेजी भाषा में बोलने और कंप्यूटर का भी नॉलेज दिया जाता है। 

> DDU GKY में कंप्यूटर कोर्स, आईटीआई कोर्स, मेडीकल कोर्स, इंडस्ट्रियल से रिलेटेड सभी तरह के कार्यों में प्रशिक्षण दिया जाता हैं। 

> जम्मू और कश्मीर के लिए DDU GKY को हिमायत नाम से शुरू किया गया है और इसी तरह से कुछ राज्यों और जिलों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। 


DDU GKY योजना में शामिल होने के लिए दस्तावेज क्या हैं ? 

अगर आपका भी मन DDU GKY योजना में शामिल होने का है। तब तो आपके पास नीचे बताए गए सभी दस्तावेज जरूर होने चाहिए। 

  • आधार कार्ड 
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एजुकेशन सर्टिफिकेट


DDU GKY में कौन कौन से क्षेत्र में ट्रैनिंग दी जाती हैं ? 

  • Agriculture
  • Apparel 
  • Automotive
  • Banking
  • Beauty and Wellness
  • Capital Goods
  • Construction
  • Domestic Worker
  • Electrical 
  • Electronics
  • Financial Service and Insurance
  • Food Processing and Preservation
  • Green Skills
  • Healthcare
  • Iron and Steel
  • IT-ITES 
  • Leather
  • Life Science
  • Logistics and Supply Change Management
  • Mining
  • Plastic Processing
  • Plumbing
  • Power and Energy
  • Production and Manufacturing
  • Renewable Energy
  • Retail 
  • Security
  • Telecom
  • Tourism and Hospitality 


DDU GKY योजना में शामिल कैसे होवे ? 

डीडीयू जीकेवाई योजना में शामिल होने के लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा सेंटर में जा करके कांटेक्ट कर सकते हैं। अगर आपको यह नहीं मालूम कि DDU GKY का सेंटर कहां पर होगा तब आपको DDU GKY सेंटर का पता लगाने का तरीका भी नीचे बताया गया है। 


DDU GKY सेंटर का पता कैसे लगाएं ? 

DDU GKY सेंटर का पता लगाने के लिए नीचे बताए अनुसार स्टेप्स को फॉलो करें।

> सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ddugky.gov.in इस वेबसाइट को ओपन करें।

> इसके बाद में आप State, District, Salect Training Center, Sector Name और Trade Name सेलेक्ट करके Apply करें।

> इसके बाद में  सेंटर का नाम और सेंटर से संबंधित अन्य सभी तरह की डीटेल्स आ जायेगी। 

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यहां पर दी गई जानकारी DDU GKY kya hai in hindi  जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तब आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ