Bottom Article Ad

राजस्थान अनुसूचित जनजाति में कौन कौनसी जाति आती है ?

Rajasthan SC (Schedule Tribes) List in Hindi:- हमारे देश में हर एक धर्म, समुदाय, जाति और वर्ग के लोग रहते हैं इसलिए जब देश आजाद हुआ और हमारे देश का संविधान लिखा गया तो सविधान में देश के कमजोर समूह के लोगों को एक खास जगह दी गई ताकि देश के कमजोर वर्ग के लोगों का भी आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास हो सके। इसके लिए देश के कमजोर वर्ग के लोग जो की मुख्य रूप से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत आते हैं, तो इन समूह के लोगों ज्यादातर सरकारी नौकरीयों में आरक्षण दिया गया ताकि अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों को भी सरकारी नौकरी करने का मौका मिले और उनका विकास हो सके।

हमारे देश में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा पिछड़ा हुआ और कमजोर वर्ग माना जाता है इसलिए अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा आरक्षण और अवसर दिए गए हैं। तो अगर आप जानना चाहते हैं कि अनुसूचित जनजाति में कौन-कौन सी जातियां आती हैं ? या अनुसूचित जनजाति में कौन-कौनसे लोग आते हैं ? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं कि अनुसूचित जनजाति में कौन-कौन आता है ?

राजस्थान अनुसूचित जनजाति में कौन कौनसी जाति आती है ?


राजस्थान अनुसूचित जनजाति में कौन कौनसी जाति आती है ?

हम आपको बताना चाहेंगे कि हमारे देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग जनजातियां रहती है इसलिए हर एक राज्य में जनजातियों की लिस्ट अलग-अलग हो सकती है। यहां पर हम आपको राजस्थान की अनुसूचित जनजातियों की लिस्ट देने वाले हैं। राजस्थान में जितनी भी अनुसूचित जनजातियां हैं उन सभी की सूची आप नीचे देख सकते हैं।

राजस्थान में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति संशोधन अधिनियम 1976 के अनुसार अनुसूचित जनजातियों की जो लिस्ट जारी की गई है उसके बारे में हम आपको नीचे बता रहे है।


राजस्थान अनुसूचित जनजाति लिस्ट 

  • भील
  • ढोली भील
  • डूंगरी भील
  • मेवासी भील
  • रावल भील
  • तडवी भील
  • डुंगरी गरासिया
  • भील गरासिया
  • भील मीना
  • भगालिया
  • भिलाला
  • पावरा
  • वसावा
  • वासेव/वसावें
  • डामोर
  • डमरिया/डामरिया
  • तडवी/तडबी
  • तेतरिया/तेतारिया
  • वलवी/वालवी
  • धानका
  • गरासिया (राजपूत गरासिया को छोड़कर)
  • काठोड़ी/काथोडी
  • कटकरी/ कातकरी
  • ढोर कथोड़ी/काथोडी
  • ढोर कटकरी/कातकरी
  • सोन कथोड़ी/काथोडी
  • सोन कटकरी/कातकरी
  • कोकनी
  • कुकना
  • कोकना
  • कोली ढोर
  • टोकरे कोली
  • कोल्चा
  • कोलघा
  • मीना/मीणा
  • नायकदा/नायकडा
  • नायक/नायका
  • चोलीवाला नायक/नायका
  • कपाड़िया नायक/नायका
  • मोटा नायक/नायका 
  • नाना नायक/नायका 
  • पटेलिया
  • सेहरिया, सेहारिया, सहरिया
ये भी पढ़े...

राजस्थान में मुख्य रूप से इन्हीं जनजातियों के लोग रहते हैं। अगर आप भी इन्हीं जनजाति में से हैं तो आपके लिए सबसे अच्छी बात यही है कि आप आपको आसानी से सरकारी नौकरी मिल जाएगी। वही अगर आपको लगता है कि इस लिस्ट में किसी जनजाति का नाम छूट गया है तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं हम वो नाम भी इस लिस्ट में ऐड कर देंगे। Rajasthan anusuchit janjati me kon konsi jatiya aati hai 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ