Rajasthan mukhyamantri Vishesh yogyajan swarojgar Yojana kya hai full information in Hindi : - साल 2020 में कोरोना आने के कारण पूरे देश भर में लोकडाउन लग चुका था। जिसमें कई लोगों का रोजगार भी रुक सा गया था। और जितने भी लोग थे जिन्होंने अपना स्वयं का कोई छोटा मोटा रोजगार स्टार्ट कर रखा था उनका भी काफी नुकसान हो गया। लेकिन जो लोग विकलांगता की श्रेणी में आते हैं। उनका भी काम रुक गया था।
इसी समस्या को देखते हुए राजस्थान सरकार की ओर से " राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना " की शुरुआत की गई। जिसके तहत विशेष योग्यजन को स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए ₹500000 तक का लोन दिया जाएगा।
तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम आपको राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना क्या है ? मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना की पात्रता, डॉक्यूमेंट और फॉर्म कैसे भरना है ? इसके बारे में कंप्लीट जानकारी आपको मिलने वाली हैं।
राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना क्या है ?
What is Rajasthan mukhyamantri Vishesh yogyajan swarojgar Yojana in Hindi
राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना को पहले विश्वास योजना के नाम से जाना जाता था। इस योजना की शुरुआत सबसे पहले 2013-14 में हुई थी। इस योजना को मुख्यमंत्री निशक्त जन स्वरोजगार योजना के नाम से भी जाना जाता है।
इस योजना के तहत विशेष योग्यजन लोगों को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए ₹500000 तक का लोन दिया जा रहा है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें ₹500000 तक का लोन देने के साथ-साथ आपको 50% है यानी ₹50000 तक सब्सिडी दी जाएगी। मतलब अगर आप ₹500000 तक का लोन लेते हैं। तब आपको वापिस ₹450000 ही जमा करवाने होंगे।
राजस्थान के विशेष योग्यजन यानी विकलांगता की श्रेणी में आने वाले लोगों की स्वयं की आय और पारिवारिक आय ₹200000 से कम हो तभी आपको ₹500000 तक का लोन मिलेगा।
स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए लिस्ट -
> एसटीडी या पीसीओ
> इलेक्ट्रिक मोटर
> ऑटो पार्ट्स की दुकान
> सोना चांदी के जेवर बनाने का कार्य
> बिल्डिंग मटेरियल की दुकान
> ढाबा रेस्टोरेंट या होटल
> बर्तन की दुकान
> साइकिल की बिक्री मरम्मत व किराए पर देना
> टेलरिंग शॉप
> कृत्रिम आभूषण शॉप
> किराणा स्टोर
> फल, फूल, सब्जी की दुकान
> खाद बीज दवा कृषि उपकरणों की शॉप
> टेंट हाउस
> ड्राई क्लीन वॉशिंग सॉप
> किताब स्टेशनरी की दुकान
> बिजली के सामान की दुकान
> जूते चप्पल बनाना और बेचना
> कपड़ों की रंगाई एवं प्रिंटिंग
> टाइप एवं इलेक्ट्रॉनिक टाइपिंग
> कंप्यूटर इंस्टिट्यूट
> ब्यूटी पार्लर
> रेडीमेड गारमेंट समान की दुकान
> मोबाइल कंप्यूटर रिपेयरिंग
> स्टील फर्नीचर
> आटा चक्की के मशीन
> सॉफ्ट टॉयज मेकिंग
> पशुपालन
> स्प्रे पेंटिंग
> ऑफसेट प्रिंटिंग
> मोबाइल रिपेयर एंड सेल्स
> हार्डवेयर कंप्यूटर
> कढ़ाई कार्य
> स्टील फैब्रिकेशन
> फाइन आर्ट
> स्क्रीन प्रिंटिंग
> दुपहिया वाहन सर्विस
> कार सर्विसिंग
> डेरी कार्य
> ई मित्रा
राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना की पात्रता -
1. इस योजना का लाभ वही ले सकते हैं। जो विकलांगता की श्रेणी में आते हैं। विकलांगता का 40% होना चाहिए।
2. आवेदन करने वाला राजस्थान का स्थाई निवासी हो।
3. आपकी आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष हो।
4. आवेदन करने वाले की स्वयं और उसके परिवार की वार्षिक आय ₹200000 से कम होनी चाहिए।
5. आवेदक द्वारा अन्य किसी योजना में स्वरोजगार का लाभ नहीं लिया हो।
6. आवेदन करने वाले का किसी भी बैंक के अंदर लोन बकाया नहीं हो
राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना का फॉर्म भरने के लिए डॉक्यूमेंट -
1. आवेदन करने वाले का निशक्त परिचय पत्र
2. बैंक पासबुक
3. रोजगार से जुड़े दस्तावेज
4. मूल निवास प्रमाण पत्र
5. जाति प्रमाण पत्र
6. ₹10 का लोन जुडिशल स्टांप पेपर पर शपथ पत्र
7. आवेदक का फोटो
राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना का फॉर्म कैसे भरें ?
इस योजना के तहत फॉर्म भरने के लिए आप अपने अकॉर्डिंग जिले के जिला अधिकारी या सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग में जाकर के फॉर्म भरा सकते हैं। इसके लिए आपको एक फॉर्म की जरूरत पड़ेगी। उसी के साथ हमने आपको जो ऊपर डॉक्यूमेंट बताए हैं। वही डॉक्यूमेंट आपको इस फॉर्म के साथ अटैच करने होंगे। इस फॉर्म को अभी डाउनलोड करने के लिए नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरकर के, अपना एक फोटो लगा कर के, अपने हस्ताक्षर करके, अपने जिले के जिलाधिकारी या सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग में फॉर्म को जमा कर दीजिए। इसके एक महीने बाद आपके आवेदन की पात्रता की जांच की जाएगी। फिर संबंधित बैंक को लोन की स्वीकृति देने के लिए आवेदन भिजवाया जाएगा और लास्ट में बैंक के नियम के अनुसार लोन को पास कर दिया जाएगा।
ध्यान रहे कि आप ₹500000 का लोन ले रहे हैं। तब आपको वापस से ₹450000 ही जमा करवाने होंगे।
ये भी पढ़े...
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह छोटी सी जानकारी राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना क्या है ? इसके बारे में कंप्लीट जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तब आप अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा।
0 टिप्पणियाँ