Bottom Article Ad

विकलांगता प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं ? Disability Certificate Download कैसे करें ?

How to apply for disability certificate full information in hindi: - दोस्तों जब भी कोई व्यक्ति अपने जन्म से ही विकलांग होता है या जन्म के बाद किसी दुर्घटना में विकलांग हो जाता है। तब उसको एक प्रमाण पत्र बनवाने की आवश्यकता होती है। जिससे यह प्रूफ हो सके की यह एक्चुअल में एक विकलांग व्यक्ति हैं। इस प्रमाण पत्र का नाम विकलांगता प्रमाण पत्र या विकलांग प्रमाण पत्र होता है। अगर आपका विकलांगता प्रमाण पत्र बना हुआ हो तो आप भारत सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की जाने वाली योजनाएं, पेंशन, शिक्षा,  नौकरी इत्यादि का फायदा उठा सकते हैं। भारत देश के अंदर अगर कोई व्यक्ति विकलांग की श्रेणी में आता है। तब उसके लिए अलग-अलग योजनाएं शुरू की जाती है। जिससे उस व्यक्ति को किसी भी तरह की समस्या ना आए। 

इसके अलावा विकलांग व्यक्ति को हर साल भारत सरकार और राज्य सरकार के द्वारा अलग-अलग तरह की पेंशन भी दी जाती है। अगर आपका विकलांगता प्रमाण पत्र बना हुआ है। तो आप सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। 

जैसे साल 2013-14 में राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना की शुरुआत की गई थी। जिसके अंदर आपको ₹500000 तक का लोन दिया जाता है इसके अंदर विकलांगता प्रमाण पत्र होना चाहिए। तो आप समझ ही सकते हैं कि विकलांगता प्रमाण पत्र की कितनी जरूरत पड़ती है।

अगर आपको राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना की पूरी जानकारी चाहिए तो हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग पढ़ सकते हैं। 

तो दोस्तों आज हम आपको इस ब्लॉग के अंदर विकलांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं ? इसके बारे में कंपलीट प्रोसेस बताने वाले है।

How to apply for disability certificate full information in hindi

आप भारत के किसी भी राज्य से हो आप ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर से विकलांगता प्रमाण पत्र बना सकते हैं। बिल्कुल फ्री में। कहीं पर भी आपको जाने और पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट -

1. आधार कार्ड

2. बैंक पासबुक 

3. जन्म प्रमाण पत्र 

4. आय प्रमाण पत्र 

5. जाति प्रमाण पत्र 

6. विकलांग होने का प्रमाण पत्र 

7. पासपोर्ट साइज फोटो

8. मूल निवास प्रमाण पत्र 

9. सिग्नेचर की फोटो

10. एड्रेस प्रूफ और आईडेंटिटी प्रूफ डॉक्यूमेंट्स


विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक पात्रता -

1. विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आप विकलांग की श्रेणी में आने चाहिए।

2. आप भारत के स्थाई निवासी हो।

3. अगर आप किसी चोट के कारण विकलांग हो गए हैं। तब भी आप विकलांगता प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे। लेकिन आपकी चोट को लगे कम से कम 6 महीने हो गए हों। 

4. यदि कोई जन्म से ही विकलांग हैं। तब वह किसी भी समय विकलांग प्रमाण पत्र बनवा सकता हैं।


विकलांगता प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं ? How to Apply For Disability Certificate Online

> विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें। 

> ब्राउज़र में टाइप करें UDID और सर्च करें।

> इसके बाद में यूडीआईडी की आफिशियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी इस पर क्लिक करें। 

अभी इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें।

> Apply for disability certificate & UDID card ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद में आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा इसे आप कंप्लीट रूप से भर लें। 

Personal details

Permanent address

Education details 

Disability details Employment details 

Identity details

यह सभी इंफॉर्मेशन भरने के बाद Proceed करें।

> इसके बाद में आपकी एप्लीकेशन का कंप्लीट प्रीव्यू आ जाएगा। अगर आपको लगता है की आपके द्वारा भरी गई सभी इनफॉर्मेशन सही हैं। तब आप Confirm application ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद में आपकी एप्लीकेशन सक्सेसफुली सबमिट हो जाएगी। जिसके बाद में आपको एक एनरोलमेंट नंबर मिलेगा इसे आप save करके रख लें। 

> साथ ही आप यहां से एप्लीकेशन को डाउनलोड व रिसिप्ट को डाउनलोड कर लें।

> इसके बाद में आपकी एप्लीकेशन को वेरीफाई किया जाएगा और उसके बाद में आपका यूडी आईडी कार्ड नंबर जनरेट हो जाएगा 


विकलांगता प्रमाण पत्र का स्टेटस कैसे चेक करें ?

> सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर क्लिक करें। 

swavlambancard.gov.in

> इसके बाद में Track your application status ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद में आप अपने एनरोलमेंट नंबर डालें।

> इसके बाद में Go ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद में आप अपने एप्लीकेशन का स्टेटस देख सकते हैं।


विकलांगता प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें ? 

> सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर क्लिक करें।

swavlambancard.gov.in

> इसके बाद में download your disability card & UDID Card ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसमें आप Enrollment number और UDID Number  डालें। 

> Date of birth और capcha डालकर के Login ऑप्शन पर क्लिक करें। 

> इसके बाद में आप UDID कार्ड यहीं से डाऊनलोड कर सकेंगे।

UDID की आफिशियल वेबसाइट पर आकर के आप ऑनलाइन ही अपना विकलांगता प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी  मतलब कंप्लीट प्रोसेस ऑनलाइन ही हैं। आप यहीं से अपना विकलांगता प्रमाण पत्र डाऊनलोड करके प्रिंट करवा सकते हैं। 

ये भी पढ़े...

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी विकलांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं ? विकलांगता प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें ? जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तब इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ