Bottom Article Ad

मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं ?

Mobile Se Aayushman Card Kaise Banaye : - भारत के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधित इलाज मुफ्त में देने के लिए भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। जिसके बाद आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाली सरकारी और निजी हॉस्पिटलों में भारतीय नागरिक 5 लाख रुपए  तक फ्री में इलाज करवा सकता था। लेकिन इसके लिए भारत सरकार ने मुफ्त में इलाज देने के लिए एक सूची भी तैयार की थी जिसमें अगर किसी व्यक्ति का नाम है तब वह अपना आयुष्मान कार्ड बनवा करके डायरेक्ट निजी और सरकारी अस्पताल में इलाज करवा सकता है। 

शुरुआत में आयुष्मान कार्ड को बनाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र या सीएससी सेंटर पर जाना होता था। लेकिन अभी हाल ही में नेशनल हैल्थ ऑथोरिटी की ओर से आयुषमान कार्ड बनाने के लिए एक नया पोर्टल लांच किया गया है। जिसके माध्यम से आयुष्मान कार्ड को बनाने और डाउनलोड करने का प्रोसेस और भी आसान कर दिया है। 

तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं इसके बारे में कंप्लीट प्रोसेस बताने वाले हैं।



योजना का नाम - आयुष्मान भारत योजना

लॉन्च कब हुई - 2017 में

लाभ लेने वाले - देश के सभी नागरिक

लाभ - 5 लाख रुपए का हैल्थ इश्योरेंस

सरकार - केंद्र सरकार

शुरू करने वाले - माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी 

टोल फ्री नंबर - 14555


आयुष्मान भारत योजना क्या है ? What is Ayushman Bharat Yojana in Hindi

भारत में गरीब परिवार अपने आर्थिक स्थिति के कारण गंभीर बीमारी का इलाज सही समय पर नहीं करवा पाते हैं। जिसके कारण परिवार वालो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या का समाधान निकालते हुए भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की है। जिसके तहत देश के सभी नागरिकों को 5 लाख रुपयों का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा। मतलब अब भारत का हर नागरिक प्रत्येक वर्ष 5 लाख रुपए तक का फ्री में इलाज करवा सकता है। नागरिक के परिवार में अगर 10 सदस्य भी हैं तब भी इस योजना का लाभ ले सकेगा। 

अभी तक देश के लगभग एक करोड़ 63 लाख से भी ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। इसी के साथ ही अब भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड को बनवाने और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को ओर भी आसान कर दिया है। मतलब आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से आयुषमान कार्ड को बना सकते हैं।


आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज क्या है ? 

  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाईल नंबर 


मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं ? How to make Ayushman card from your mobile 

> सबसे पहले आप नीचे दी गई वेबसाइट पर क्लिक करें।

setu.pmjay.gov.in

> इसके बाद आप Register ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद में आप अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर डालकर के Submit करें।

> इसके बाद में आपके मोबाइल पर एक के ओटीपी सेंड किया जाएगा। उस ओटीपी को यहां पर डाल करके Validate ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद में आपकी बेसिक डीटेल्स आ जाएगी। जिसमें आपका नाम, जन्म दिनांक, गांव का नाम, राज्य, जिला, आपकी फोटो इत्यादि।

> अगर आपका कम्युनिकेशन ऐड्रेस सेम है तब आप डिक्लेरेशन दे।

> अब आप Application Type में BIS 2.0 चॉइस करें।

> फिर आप Self User चॉइस करें। 

> अब आप अपने अकॉर्डिंग यूज़र आईडी क्रिएट करना चाहते हो तो नीचे आप यूजर आईडी डाल करके Create ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद में Do Your KYC ऑप्शन पर क्लिक करें। 

> अब आप अपने मोबाइल नम्बर डालकर के Sign in करें।

> इसके बाद में Verify करें।

> अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को डाल करेंगे Validate करें।

> अब आपके सामने पोर्टल का होम पेज ओपन हो जाएगा।

> इस पोर्टल पर आपको बेनिफिशियरी लिस्ट सर्च करनी है। जिसके लिए आप Rural या Urban चॉइस करें।

> अब आप अपना State, District और Village चॉइस करें।

Note : - हम आपको जानकारी के लिए यहां पर बताना चाहेंगे कि यह अभी एक नया पोर्टल लांच किया गया है। जिस पर कुछ ही राज्यों का डाटा अपडेट किया गया है। धीरे-धीरे सभी राज्यों का डाटा अपलोड हो जाएगा। आप अपने राज्य अनुसार बाद में भी इस पोर्टल पर आकर के आयुष्मान कार्ड को बना सकते हैं।

> अब आपके सामने एक लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमें आपके गांव के सभी सदस्यों का नाम आ जाएगा और आप अपना नाम जरूर देख लें कि इस लिस्ट में आपका नाम है या नहीं।

> अगर आपका नाम इस लिस्ट में है तब आपके नाम के आगे Completed होगा यानी आपका आसमान कार्ड बना हुआ है। इसके अलावा आपका आयुष्मान कार्ड नहीं बना हुआ होगा तब आपके नाम के आगे Card Not Made लिखा हुआ होगा।

> यहां पर आपका आयुषमान कार्ड नहीं बना हुआ है तब आप अपना आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए Card Not Made के आगे View ऑप्शन पर क्लिक करें। 

> अब आप अपने राशन कार्ड नंबर डालकर के Get Details ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद में आप अपनी पर्सनल डीटेल्स, केवाईसी डीटेल्स डाल करके एप्लीकेशन को सबमिट करें। 

> फिर आपका आयुषमान कार्ड बनकर के तैयार हो जाएगा और यहीं से आप अपना आयुषमान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 


आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें ? How to Download Ayushman Card in Hindi

> ऊपर बताए गए तरीके के अनुसार अगर आपका आयुष्मान कार्ड बन गया है तब आपके नाम के आगे Completed होगा इसके बाद View ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद में Download Card ऑप्शन को सलेक्ट करें। 

> अब आप अपने मोबाइल नंबर या आधार नंबर डाल करके Get OTP ऑप्शन पर क्लिक करें। 

> अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भी आएगा उस ओटीपी को डालकर के Verify And Proceed करे। 

> फिर आपके सामने आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करने के लिए ऑप्शन आ जाएगा और यहीं से आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

वैसे दोस्तों अभी हाल ही में नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की ओर से एक नया पोर्टल लॉन्च किया गया था। जिसमें नागरिक अपने मोबाइल से ही आयुष्मान कार्ड को बनाने और डाउनलोड करने का प्रोसेस खुद ही कर सकता है। लेकिन इसमें ध्यान रखने की बात यह है कि अभी तक इस पोर्टल पर भारत के कुछ ही राज्यों का डाटा अपडेट किया गया है और जल्द ही इसमें सभी राज्यों का डाटा अपडेट हो जाएगा तब आप अपने राज्य अनुसार आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। 

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यहां पर मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं ? इससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी आपको मिल गई होगी। अगर पसंद आए तब आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ