Bottom Article Ad

RGHS योजना क्या हैं ? इसका फॉर्म कैसे भरे ? What is RGHS Yojana in Hindi

What is RGHS Yojana Full Information in Hindi : - राजस्थान में छोटी बीमारी से लेकर के गंभीर बीमारी होने पर आम आदमी और सरकारी कर्मचारियों को मुफ्त में इलाज दिया जाता है। अभी हाल ही में शुरू की गई राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत राजस्थान के सभी नागरिकों को प्रतिवर्ष ₹500000 का मुफ्त में इलाज देने की घोषणा हुई थी। और इसी के साथ ही RGHS (Rajasthan Government Health Scheme) योजना की शुरुआत हुई जिसका मुख्य उद्देश्य राजस्थान में करीब 13 लाख परिवारों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है। 

तो क्या आपको पता है कि RGHS योजना क्या हैं ? RGHS योजना का लाभ कौन ले सकता है ? RGHS योजना का लाभ कैसे लें ? अगर आपको भी RGHS से जुड़ी जानकारी नही पता तब आज के इस ब्लॉग में सम्पूर्ण जानकारी दी गई हैं तो कृपया करके इस ब्लॉग को शुरू से लेकर के अंत तक जरूर पढ़ें। 


योजना का नाम - RGHS 

सरकार - राज्य सरकार 

राज्य - राजस्थान 

उद्देश्य - राज्य सरकार के कर्मचारियों को मुफ्त में चिकित्सा सुविधा देना।

इलाज - 10 लाख रुपए तक

आधिकारिक वेबसाइट rghs.rajasthan.gov.in


RGHS योजना क्या हैं ? What is RGHS Yojana in Hindi 

राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत जी के द्वारा RGHS (Rajasthan Government Health Scheme) योजना की शुरुआत की गई हैं। जिसके माध्यम से राजस्थान के करीब 13 लाख परिवारों को केसलेस मेडिकल सुविधा दी जाएगी। इस योजना के तहत 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त होने वाले सरकारी कर्मचारियों, मंत्रियों, विधायकों और पेंशनर सहित राज्य सरकार के कर्मचारीयों को 10 लाख रुपए तक का केसलेस चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। 

इसी के साथ ही लाभ लेने वाले परिवारों को इंडोर, आउटडोर और जांच की केस लेस मेडिकल सुविधा राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में दी जाएगी। और जिस किसी व्यक्ति को छोटी बीमारी है उसको प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए का कैशलेस इलाज और इसके अलावा जिस किसी व्यक्ति को गंभीर बीमारी है उसको प्रतिवर्ष ₹10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज मिल सकेगा।


RGHS योजना का लाभ कौन ले सकता है ?

> राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी, मंत्री ,विधायक, पूर्व विधायक, रिटायर्ड ऑफिसर्स, बोर्ड और निगमों के कर्मचारी,  कॉरपोरेशन और रिटायर्ड पेंशनर्स सहित सभी राज्य सरकार के कर्मचारी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

> 1 जनवरी 2004 से पहले के कर्मचारियों को आउटडोर की असीमित ही चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। 

> 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त होने वाले सरकारी कर्मचारियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। 

> राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना का लाभ राजस्थान के सरकारी कर्मचारी ही ले सकेंगे।

> कर्मचारी के परिवार से माता पिता, पति पत्नी और दो बच्चे जिनकी उम्र 25 वर्ष से कम है उन सभी को ही चिकित्सा सुविधा मुफ्त में दी जाएगी।

> कर्मचारी के माता-पिता की प्रत्येक महीने की आय ₹6000 से अधिक होने पर इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। 


RGHS योजना के लाभ क्या है ? Benefits of RGHS Yojana

> यह योजना उन सभी के लिए बहुत ही लाभकारी है जो राजस्थान सरकार के अंतर्गत काम करने वाले सरकारी कर्मचारी है। 

> सरकारी कर्मचारी और उनके परिवार वालों को गंभीर बीमारी होने पर 10 लाख रुपए प्रतिवर्ष कैशलेस इलाज कराने की सुविधा प्रदान की गई है। 

> इस योजना का लाभ उठाने से किसी भी सरकारी कर्मचारी को स्वास्थ्य संबंधित आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

> इस योजना का लाभ उठाने के लिए कर्मचारी को किसी भी तरह का प्रीमियम यानी कि पैसा जमा नहीं करना पड़ेगा।

> इस योजना का लाभ आप राजस्थान की सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों में ले सकते हैं। 


RGHS योजना का फॉर्म कैसे भरें ? How to Apply RGHS Yojana

इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको एक फॉर्म अप्लाई करना होगा जिसके लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे हमने आपको कुछ स्टेप्स बता रखे हैं उन्हें आप फॉलो कर सकते हैं। 

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में SSO पोर्टल को ओपन करें।                                                                           

अभी इस पोर्टल पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें।

2. इसके बाद में आप SSO ID और पासवर्ड डालकर के Log in करें। अगर आपकी एसएसओ आईडी नहीं बनाई हुई है तब आप पहले बना ले

Note : - आप अपने SSO ID में जन आधार आईडी नंबर अपडेट करें।

 3. इसके बाद में RGHS ऐप को सर्च करके ओपन करें।

 4. इसके बाद में Send Anyway ऑप्शन पर क्लिक करें। 

 5. इसके बाद में आप जन आधार आईडी या जन आधार एनरोलमेंट आईडी डालकर के कंटिन्यू करें।

 6. इसके बाद में जन आधार कार्ड में जितने भी सदस्य जुड़े हुए हैं। उनकी लिस्ट आ जाएगी उन में से कौन गवर्नमेंट एंप्लॉय है उसको सेलेक्ट करके Continue करें।

 7. इसके बाद में आपको अपनी कैटेगरी सेलेक्ट करनी है। मतलब आप पर किस तरह के गवर्नमेंट एंप्लॉय हैं।

 8. इसके बाद में एंप्लॉयमेंट आईडी डालकर के बारे Verify करे।

 9. इसके बाद में आगे का जितना भी प्रोसेस है वह आप कंप्लीट कर लें। 

इस तरह से आप आरजीएचएस योजना के तहत लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। 

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यहां पर दी गई जानकारी RGHS yojana kya hai जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तब आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ