Bottom Article Ad

RSLDC क्या है ? What is RSLDC in Hindi

What is RSLDC Full Information In Hindi : - दिन प्रतिदिन हमारे भारत देश में जनसंख्या बढ़ने के साथ-साथ बेरोजगारी भी आसमान छू रही है। बेरोजगारी के कारण ज्यादातर शिक्षित और अशिक्षित युवा लोगों के पास रोजगार ही नहीं है। और इसी समस्या को देखते हुए राजस्थान सरकार के द्वारा RSLDC की शुरुआत की गई है। जिसके तहत राजस्थान के सभी युवाओं को प्रशिक्षण देकर के रोजगार उपलब्ध करवाएगी। 

तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको RSLDC क्या है ? RSLDC कौनसे क्षैत्र में कोर्स उपलब्ध करवाती हैं ? RSLDC का सेंटर कैसे पता करें ? इन सभी के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको मिलने वाली है। 


योजना का नाम - आरएसएलडीसी

शुरुआत - 17 अगस्त 2010

सरकार - राजस्थान सरकार

लाभ लेने वाले - राजस्थान के बेरोजगार युवा

लाभ - बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर के नौकरी उपलब्ध करवाना 

आधिकारिक वेबसाइट - livelihoods.rajasthan.gov.in/rsldc


RSLDC क्या है ? What is RSLDC in Hindi

RSLDC का पूरा नाम " Rajasthan Skill Livehoods Development Corporation " होता हैं। जिसे हिंदी में राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम के नाम से जाना जाता हैं। 

RSLDC एक ऐसी सरकारी संस्था हैं जिसके माध्यम से राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को अलग-अलग सेक्टर में प्रशिक्षण देकर के रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है। 

राजस्थान के सभी जिलों में इस संस्था के अलग-अलग सेंटर स्थापित किए गए हैं। जिनके माध्यम से बेरोजगार युवा लोग प्रशिक्षण लेकर के नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। और इस संस्था की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें प्रशिक्षण फ्री में मिलने के साथ साथ खाना पीना, रहना, यूनिफॉर्म इत्यादि की भी सुविधा फ्री में दी जाती है। RSLDC में जितने भी कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं। उनकी अवधि 3 से 6 महीने की होती है।

राजस्थान स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को सबसे पहले 17 अगस्त 2010 को शुरू किया गया है। तब से लेकर आज तक इस संस्था ने लगभग 34 सेक्टर में 100 से भी ज्यादा कोर्सेज को चलाकर लगभग 100000 से भी ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित किया है।


RSLDC कौनसे क्षैत्र में कोर्स उपलब्ध करवाती हैं ? 

  • Automotive
  • Apparel
  • Business and Commerce
  • Banking Financial Services and Insurance
  • Beauty and Wellness
  • Construction
  • Electrical
  • Electronics
  • Health care 
  • IT ITES
  • Chain Management
  • Retail
  • Electronics And HW 
  • BFSI 
  • Security
  • Telecom
  • Tourism and Hospitality
  • Agriculture
  • Food Processing and Preservation
  • Logistics and Supply Chainanagement

इसके अलावा आप RSLDC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के अपने सेंटर के अनुसार कोर्सेज को सर्च कर सकते हैं। 


RSLDC का सैंटर कैसे पता करें ? 

आरएसएलडीसी का सेंटर पता करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।

> सबसे पहले आप अपने मोबाइल में किसी ब्राउजर को ओपन करें।

> अभी आप सर्च बॉक्स में RSLDC in Rajasthan टाइप करके सर्च करें।

> इसके बाद में RSLDC की ऑफिशल वेबसाइट ओपन हो जाएगी इस वेबसाइट पर क्लिक करें।

अभी इस वेबसाइट पर आने के लिए यहां पर क्लिक करें।

> इसके बाद में Kaushal Panjee ऑप्शन पर क्लिक करें।


> इसके बाद में Training Centre Near me ऑप्शन पर क्लिक करें।


> इसके बाद में आप अपना State, District और Sector Name डाल करके Submit करें।


> आपके अनुसार डाली गई लोकेशन के अनुसार सेंटर की लिस्ट आ जाएगी। उसमें सेंटर का नाम, सेंटर किस जगह पर है, सेंटर का एड्रेस और कांटेक्ट नंबर आ जाएगा। 


RSLDC में प्रशिक्षण कैसे लें ? 

इस संस्था के तहत प्रशिक्षण लेने के लिए आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार जिस भी कोर्स में पार्टिसिपेट करना चाहते हैं। उस कोर्स के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन सेंटर में जाकर के अप्लाई कर सकते हैं। जिसके बाद में आप उस सेंटर में जाकर के कोर्स को कर सकते हैं। इसी के साथ ही आपको कोर्स करने के दौरान प्रशिक्षण, खाना पीना, रहना और यूनिफार्म जैसी सुविधाएं फ्री में सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। 

अगर आप इस संस्था के तहत कोर्सेज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

RSLDC आफिशियल वेबसाइट - https://livelihoods.rajasthan.gov.in/rsldc

वैसे हम आपको फिर याद दिला दें कि यह संस्था आपको विभिन्न कोर्सेज में प्रशिक्षण देकर के नौकरी भी उपलब्ध करवाती है।

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने आपको आरएसएलडीसी के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है। अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आए तब आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर से कीजिएगा।इसी तरह की जानकारी जानने के लिए इस वेबसाइट को विजिट करते रहिएगा।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ