SSO ID Password Changing Problem || SSO ID Ke Password Change Nahi Ho Rhe Hai Kya Kare
SSO ID में आजकल पासवर्ड चेंज करने को लेकर एक अलग ही समस्या चल रही है। जब हम अपनी SSO आईडी लॉगिन करते हैं तो हमें पासवर्ड चेंज करने के लिए कहा जाता है। किंतु जब हम सभी कंडीशन को फॉलो करते हुए अपनी एसएसओ आईडी के लिए एक नया पासवर्ड क्रिएट करने की कोशिश करते हैं तो हमारा नया पासवर्ड क्रिएट नहीं हो पता है, पासवर्ड चेंज वाला पेज ही रिफ्रेश होकर वापस पहले जैसा ओपन हो जाता है। इस लेख में हम आपको इसी समस्या का समाधान बताएंगे, इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
SSO ID के पासवर्ड चेंज नहीं हो रहे है क्या करे ?
दोस्तों SSO आईडी राजस्थान के नागरिकों के लिए काफी उपयोगी पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से हम राजस्थान में चल रही है लगभग सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं तथा सरकारी नौकरियों के फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। अभी फिलहाल एसएसओ आईडी के पासवर्ड चेंज करते समय एक समस्या आ रही है जिसमें SSO आईडी के पासवर्ड चेंज नहीं हो पा रहे है। अगर आपको भी यह समस्या आ रही है तो नीचे बताया गया स्टेप्स फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपनी एसएसओ आईडी के पासवर्ड बदल सकते हैं।
SSO ID Password Changing Problem का सॉल्यूशन क्या है ?
यहां पर हम आपको SSO आईडी के पासवर्ड चेंज करने का प्रोसेस शुरुआत से नहीं बताएंगे। इस लेख में हम सिर्फ इस विषय पर बात करेंगे कि SSO आईडी के पासवर्ड चेंज क्यों नहीं हो रहे हैं या एसएसओ आईडी के पासवर्ड चेंज करते समय जो समस्या आ रही है उसका समाधान क्या है ?
तो हम आपको बताना चाहेंगे कि SSO पोर्टल ने अभी हाल ही में पासवर्ड पॉलिसी को चेंज किया है। अभी आपको अपने अकाउंट के लिए एक ऐसा पासवर्ड लगाना होगा जो की SSO पोर्टल की सभी शर्तों को पूरा करता हो। पासवर्ड चेंज करने वाले पेज पर ही एसएसओ पोर्टल अपनी सभी शर्ते बताता है जो कि कुछ इस प्रकार से हैं।
अब इन शर्तों में से जो मुख्य शर्ते हैं वह निम्न है।
> आपका पासवर्ड 8 से 30 अंकों के बीच में होना चाहिए।
> आपको अपने पासवर्ड में अंग्रेजी वर्णमाला के छोटे (a-z) और बड़े (A-Z) दोनों प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल करना है।
> आपको पासवर्ड में स्पेशल करैक्टर का भी इस्तेमाल करना है जैसे की (@#$&?)
> आपको पासवर्ड में नंबर्स (0-9) का इस्तेमाल भी करना है।
अब ज्यादातर लोगों को लगता है कि SSO के पासवर्ड क्रिएट करने के लिए बस इतनी ही शर्ते हैं। लेकिन यहां पर एक शर्त और है जिस पर हम ध्यान नहीं दे रहे हैं और इसी की वजह से यह एरर आ रही है। तो जो आखिरी शर्त है वह यह है कि आपको पासवर्ड में आसानी से पता चलने वाले अक्षरों या अंको का इस्तेमाल नहीं करना है। जैसे की आपकी डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, SSO ID, या कुछ आसान नंबर या अक्षर जैसे 111, 222, 333, 123, aaa, abc, xyz आदि।
इस एरर के आने का मुख्य कारण यही होता है कि हम इस आखिरी शर्त पर ध्यान नहीं देते हैं और अपने पासवर्ड में 123, abc या हमारे मोबाइल नंबर या डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करते हैं जिनकी वजह से यह एरर आती है। आप इस शर्त को भी ध्यान में रखें और अपने अकाउंट के लिए एक हार्ड सा पासवर्ड सेट करें, आपका पासवर्ड सेट हो जाएगा। अगर एक बार आपका पासवर्ड ना लगे तो आप कोई दूसरा और अलग पासवर्ड लगाकर ट्राई करें आपका पासवर्ड जरूर चेंज हो जायेगा।
अगर यहां बताए गए तरीके से आपकी थोड़ी सी भी मदद होती है और आप पासवर्ड बदलने में कामयाब होते हैं तो इस लेख के नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। ताकि इस लेख को पढ़ने वाले बाकी पाठकों को विश्वास हो जाए कि यह तरीका वाकई में काम करता है।
0 टिप्पणियाँ