Bottom Article Ad

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है ? इस योजना का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ?

What is Pradhan mantri fasal Bima Yojana full information in Hindi : - अक्सर ज्यादा बारिश होने के कारण, बाढ़ आने से या प्राकृतिक आपदा आने से फसल खराब हो जाती है। इस कारण से खेती करने वाले किसान को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। कई बार तो फसल खराब होने के डर से किसान कर्ज भी उठा लेता है। जिसके बाद उनको कर्ज के साथ-साथ ब्याज भी चुकाना पड़ता है। और इसके कारण भारत के काफी किसान हर साल आत्महत्या करने के शिकार भी हो जाते हैं।

इस समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत 13 जनवरी 2016 को की गई थी। जिसके तहत हर भारतीय किसान को फसल खराब होने या फसल को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचने के कारण फसल बीमा का लाभ दिया जाता हैं। 

इस ब्लॉग में आप यह जानेंगे कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है ? प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ? प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कितना प्रीमियम देना होता है ?  यह सभी जानकारियां आपको आज के इस ब्लॉग में मिलने वाली है। 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है ? इस योजना का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ?


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है ? What is Pradhanmantri fasal Bima Yojana in Hindi 

हर साल भारत के अंदर प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, चक्रवात ज्यादा बारिश, ओला पड़ने जैसे स्थिति में फसल की काफी बर्बादी होती है। फसल की बर्बादी होने से किसान को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। लेकिन इस समस्या के चलते प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत हर भारतीय किसान को फसल खराब होने की स्थिति में कुछ धनराशि प्रदान की जाती हैं। 

लेकिन ध्यान रहे कि आपकी फसल प्राकृतिक आपदा आने से खराब हुई हो। इसके अलावा रबी और खरीफ की फसल के अंदर ज्यादा बारिश होने, ओला पड़ने या फसल के अंदर आग लगने की स्थिति में किसान को जितना भी नुकसान होता है। उसकी भरपाई इस योजना के तहत की जाती है। 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को बहुत ही कम पैसा जमा करना होता है। रबी की फसल होने पर 1.5 फीसदी, खरीफ फसल 2 फीसदी, वाणज्यीक और बागवानी फसलों के लिए 5 फीसदी रुपयों का भुगतान करना होता है। 

इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा आप इंश्योरेंस कंपनी जो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आती है। इसके अंदर भी आप फॉर्म भर सकते हैं। 


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंदर आने वाली इंश्योरेंस कंपनी की लिस्ट - 

> Agriculture insurance company

> Bajaj Allianz general insurance company Limited

> Bharti axa general insurance company Limited

> Cholamandalam MS general insurance company Limited

> Future generali India insurance company Limited

> HDFC ERGO general insurance company Limited

> ICICI Lombard general insurance company Limited

> IFFCO tokio general insurance company Limited

> National insurance company Limited

> New India insurance company

> Oriental insurance

> Reliance general insurance company limited

> Royal Sundaram general insurance company Limited

> SBI general insurance

> Shriram general insurance company Limited

> Tata AIG general insurance company Limited

> United India insurance company

> Universal sompo general insurance company


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आने वाली बैंकों की लिस्ट कैसे देखें ? 

> सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर क्लिक करें

pmfby.gov.in

> इसके बाद में bank branch directory ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इस तरीके से आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आने वाली बैंकों की लिस्ट यहां पर देख सकते हैं।


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता - 

> प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए आप एक  भारतीय किसान होने चाहिए।

> इस योजना के तहत आप अपनी जमीन का बीमा करवा सकते हैं। जिस जमीन पर आप खेती कर रहे हैं। लेकिन अगर आपने खेती करने के लिए किसी जमीन को किराए पर ले रखा है। तब भी आप इस योजना का फायदा उठा सकेंगे।

> इस योजना का फायदा आप तभी उठा सकेंगे। जब आप किसी अन्य बीमा योजना का फायदा नहीं उठा रहे हैं।

> आपकी फसल प्राकृतिक आपदा आने के कारण हुई हो तभी आप इस योजना का लाभ ले सकेंगे।


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए डॉक्यूमेंट - 

आवेदक का फोटो

आधार कार्ड 

बैंक पासबुक 

राशन कार्ड 

पासपोर्ट 

वोटर आईडी कार्ड 

पैन कार्ड 

ड्राइविंग लाइसेंस

किसान कार्ड

खेत की जमाबंदी

किराए पर खेती करने के लिए ली गई जमीन के डॉक्यूमेंट्स


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ? 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप ये स्टेप्स फॉलो करें - 

> इसके लिए आपको सबसे पहले यंहा क्लिक करके pmfby.gov.in की वेबसाइट पर जाना है।

> अभी इसमे आपको एक नया अकाउंट बनाना होगा। जिसके लिए आप Register ऑप्शन पर क्लिक करें।

> यहां पर आप से मांगी गई सभी इंफॉर्मेशन भरें और अपना एक नया अकाउंट बनाएं।

> अकाउंट बनने के बाद में farmer corner ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद में Login for farmer ऑप्शन पर क्लिक करें। 

> यहां पर आप अपने मोबाइल नंबर, कैप्चा डालकर के request OTP ऑप्शन पर क्लिक करें।

> आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को डालकर के यहां पर अपने अकाउंट में लॉगिन करें।

> इसके बाद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए एक फॉर्म ओपन हो जाएगा

> इस फॉर्म में आप से मांगी गई सभी इंफॉर्मेशन सही सही तरीके से भर ले।

> इसके बाद में इस फॉर्म को भरकर के सबमिट कर दीजिए

इस तरीके से आप इस वेबसाइट पर आकर के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फॉर्म भर सकते हैं।


इंश्योरेंस प्रीमियम को कैलकुलेट कैसे करें ? 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ पैसा जमा करना होता है। यहां पर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको इंश्योरेंस कंपनी में कितना पैसा जमा करना होगा। और फसल खराब होने पर आपको कितना पैसा मिलेगा। 

> इसके लिए आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।

अभी इस वेबसाइट पर आने के लिए ऊपर क्लिक करें।

> Insurence premium calculator ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद में यहां पर आप season, year, scheme, state, district, crop सेलेक्ट कर लें। 

> अब आप कैलकुलेट कर लें। आपके सामने पूरी लिस्ट आ जायेगी। 


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेल्पलाइन नंबर - 

इस योजना के अंदर किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिसके तहत आप फसल बीमा योजना से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी होने पर इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी परेशानी का हल निकाल सकते हैं।

हेल्प लाइन नम्बर

> 01123382012

> 01123381092

Help desk - issurance@gov.in


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्लेम कैसे करें ? 

अगर आपकी फसल किसी प्राकृतिक आपदा के कारण खराब हो जाती है। तो आप 72 घंटे के अंदर अंदर इसकी क्लेम इंश्योरेंस कंपनी, बैंक या किसी राज्य सरकार के अधिकारी के पास कर सकते हैं। आपकी फसल खराब होने की स्थिति में 72 घंटे के अंदर इसकी शिकायत करनी होगी। इसके बाद में 10 दिन तक प्रोसेस किया जाएगा और 15 दिनों के बाद आपको बीमा कंपनी के द्वारा आपके खाते में धनराशि ट्रांसफर हो जाएगी। 

तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में कंप्लीट जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको इससे रिलेटेड अधिक जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी Pradhan mantri fasal Bima Yojana kya hai ? जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर कीजिएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ