Namantaran Copy Online Kaise Nikale : - अगर आपने कभी जमीन या प्लॉट को खरीदा हैं या खरीदने वाले हैं। तब आपको पहले जमीन की रजिस्ट्री करवानी पड़ती हैं। और जमीन की रजिस्ट्री कराने के बाद जमीन को अपने नाम लेने की प्रक्रिया होती हैं। जिसे हम नामांतरण कहते हैं। अगर आपने जमीन या प्लॉट लेने के दौरान यह प्रोसेस किया है तब आपको नामांतरण की कॉपी भी डाउनलोड करनी होती है।
लेकिन क्या आपको पता है कि खेत की जमीन की नामांतरण कॉपी ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ? अगर नहीं मालूम तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको इस टॉपिक के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर के अंत तक जरूर पढ़ें।
जमीन की नामांतरण कॉपी ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?
> सबसे पहले आप अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें।
> अभी आप सर्च बॉक्स में Apna Khata टाइप करके सर्च करें।
> इसके बाद में अपना खाता की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी इस पर क्लिक करें।
अभी इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें।
> इसके बाद में आप अपने जिले को सेलेक्ट करें।
> इसके बाद में आप अपनी तहसील को सेलेक्ट करें।
> इसके बाद में आपके सामने आपके अनुसार सेलेक्ट की गई तहसील में जितने भी गांव हैं। उनकी लिस्ट आ जाएगी आपने जिस भी गांव के खेत की जमीन खरीदी है उस गांव को यहां से सेलेक्ट करें।
> इसके बाद में 'नामांतरण की प्रतिलिपि' ऑप्शन पर क्लिक करें।
> इसके बाद में 'नामांतरण संख्या' ऑप्शन पर क्लिक करें।
> इसके बाद में आप 'नामांतरण संख्या' सेलेक्ट करें।
> इसके बाद में 'चयन करें' ऑप्शन पर क्लिक करें।
> इसके बाद में आप आवेदक की पूरी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, आवेदक का पता, आवेदक का पिन कोड और आवेदक का शहर डालें।
> इसके बाद में 'ई हस्ताक्षरित अधिकृत नामांतरण' ऑप्शन पर क्लिक करें।
> अब आप Ok ऑप्शन पर क्लिक करें। Ok ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप ई ग्रास पोर्टल पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। जहां पर आपको पेमेंट करना होगा।
> इसके बाद में Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।
> पेमेंट मेथड सेलेक्ट करके Proceed करें।
> इसके बाद में Ok बटन पर क्लिक करें।
> अगले पेज में आपको Continue ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
> अब आप Ok बटन पर क्लिक करें।
> इसके बाद में आपके सामने पेमेंट करने का मेथड आ जाएगा यहां पर आप अपने एटीएम कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते हैं। हम आपको बताना चाहेंगे कि अगर आप ऑनलाइन नामांतरण की कॉपी डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां पर आपको ₹20 का पेमेंट करना पड़ता है। तो यह पेमेंट आप अपनी एटीएम कार्ड से भी कर सकते हैं। तो आपको यंहा 20 रुपये का पेमेंट कर देना है।
> इसके बाद आपके सामने पेमेंट स्लिप आ जाएगी अगर आप इसे प्रिंट करना चाहते हैं तो प्रिंट कर ले। अगर नहीं करना चाहे तो आप Back to Department Website ऑप्शन पर क्लिक करें।
> इसके बाद में आप अगले पेज में रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां पर आपको नामांतरण की कॉपी मिल जाएगी। यहीं से आप नामांतरण की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।
इस तरह से आप बहुत ही आसानी के साथ अपने मोबाइल से ही खेत के जमीन की नामांतरण की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। अतः हम उम्मीद करते हैं कि आपको यहां पर दी गई जानकारी जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तब आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा।
Online namantran kaise check kare, namantran ki copy kaise download kare
0 टिप्पणियाँ