Bottom Article Ad

राजस्थान में ई-मित्र की आईडी कैसे लें ?

How to get E-mitra ID in Rajasthan : - राजस्थान में ईमित्र ही एक ऐसा माध्यम है जहां पर लोगों को राजस्थान में बनाए जाने वाले दस्तावेज और सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे उठाना है ? या किस तरह से फॉर्म भरना है। यह सभी जानकारी मिलती है। इसी के साथ ही ईमित्र सेंटर पर राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं और दस्तावेजों को बनाया जाता है। लेकिन काफी लोगों को राजस्थान में ईमित्र की आईडी कैसे लें ? इसके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता है। तो हमने सोचा क्यों न है आपके साथ भी यह जानकारी शेयर की जाए। 


ई मित्र पर मिलने वाली सुविधाएं क्या क्या है ? 

> मूल निवास प्रमाण पत्र बनाना

> जाति प्रमाण पत्र बनाना

> राशन कार्ड बनाना और करेक्शन करना

> पेन कार्ड बनाना

> वृद्धावस्था पेंशन का फॉर्म भरना

> पासपोर्ट साइज फोटो निकालना

> इलेक्ट्रिसिटी और पानी का बिल भरना

> सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ देना

> जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना

> एक्जाम फीस जमा करना

> विवाह प्रमाण पत्र बनाना


राजस्थान में ई मित्र आईडी लेने के लिए पात्रता क्या है ? 

> आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।

> आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

> आवेदक का कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए। 

> आवेदन करने वाले व्यक्ति को कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए।

> साथ ही में वह जिस क्षेत्र में ईमित्र सेंटर खोल रहा है। उस क्षेत्र की स्थानीय भाषा का नॉलेज हो।

> इसी के साथ ही उसको हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज का नॉलेज हो।

> राजस्थान का कोई भी व्यक्ति ई-मित्र आईडी ले सकता है।


राजस्थान में ई-मित्र खोलने के लिए आवश्यक चीजें : - 

  • एक दुकान
  • कंप्यूटर
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • प्रिंटर
  • स्केनर
  • लैमिनेशन मशीन
  • बायोमेट्रिक मशीन
  • कम्प्यूटर रखने के लिए एक टैबल


राजस्थान में ई-मित्र की आईडी लेने के लिए दस्तावेज क्या है ? 

  • आधार कार्ड 
  • पुलिस वेरिफिकेशन (6 महीने पुराना)
  • बैंक पासबुक
  • एसएसओ आईडी
  • 10th मार्कशीट
  • जन आधार
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मूल निवास और राशन कार्ड
  • एजुकेशन सर्टिफिकेट

Note : - अगर बात की जाए दस्तावेज की तब ई मित्र आईडी लेने के दौरान एलएसपी आपसे जितने दस्तावेज मांगेगी वही दस्तावेज देने होंगे। यहां पर हमने आपको अनिवार्य रूप से जितने भी दस्तावेज मांगें जाते हैं। वे सभी बता दिए हैं। 


राजस्थान में ई-मित्र की आईडी कैसे लें ? 

राजस्थान में सभी सरकारी दस्तावेज बनाने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक की सुविधा ईमित्र सेंटर पर उपलब्ध करवाई जाती है। इसी के साथ ही जो भी व्यक्ति ईमित्र की आईडी लेना चाहता है। वह सबसे पहले अपनी नजदीकी किसी LSP से कांटेक्ट करें। LSP मतलब Local Service Provider राजस्थान में केवल एलएसपी ही एक ऐसा माध्यम है जहां से व्यक्ति को ई मित्र आईडी प्रोवाइड करवाई जाती है। क्योंकि राजस्थान सरकार खुद किसी भी व्यक्ति को ई-मित्र की आईडी उपलब्ध नहीं करवाती है। बल्कि इसके लिए सरकार ने LSP को ई मित्र आईडी उपलब्ध करवाने का लाइसेंस दे रखा है।

अगर आपको एलएसपी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं मालूम है तो हमने इस पर भी एक लेख लिख रखा है उसे आप पढ़ सकते हैं। 

ई मित्र आईडी लेने के लिए सबसे पहले आपको किसी LSP से कांटेक्ट करना होगा। अगर आपको यह नहीं पता कि आपके आस-पास कौन-कौन सी LSP है। तो इसकी जानकारी हमने नीचे दी है।

लेकिन आप जिस भी एलएसपी के माध्यम से ईमित्र आईडी ले रहे हैं। उसमें पहले आप यह जरूर पता लगा ले कि वह आपको किस तरह की सुविधा दे रही है।

क्योंकि ऐसा बहुत सी बार देखा गया है कि राजस्थान में जो LSP बिल्कुल फ्री में ई-मित्र की आईडी देती है उनकी सर्विस और कस्टमर सपोर्ट उतना अच्छा नहीं होता है। जैसे कि मान लीजिये आप किसी LSP से ईमित्र की आईडी ले लेते हैं जो कि बिल्कुल फ्री में ई-मित्र आईडी दे रही है, तो आईडी लेने के बाद जब आप ईमित्र पर काम करेंगे और अगर आपको ईमित्र चलाने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है और इसके लिए जब आप अपनी LSP से संपर्क करें करेंगे तो उनकी सपोर्ट टीम आपकी अच्छे से सहायता नहीं करेगी।

वहीं अगर आप थोड़े बहुत पैसे देकर किसी अच्छी LSP से ईमित्र आईडी लेते हैं तो उसके बाद अगर आपको ईमित्र चलाने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है और जब आप अपनी LSP से संपर्क करेंगे तो वो आपकी पूरी सहायता करेंगे और आपकी समस्या का समाधान निकाल कर आपको दे देंगे।


ईमित्र आईडी लेने के कितने पैसे लगते है ?

राजस्थान में ई-मित्र आईडी लेने कि कोई फिक्स प्राइज नहीं है। हमारे राज्य में बहुत सारी LSP है जिनसे हम ईमित्र की आईडी ले सकते हैं। इन सभी LSP की ई मित्र आईडी देने की कीमत अलग-अलग लेती हैं। कुछ LSP ऐसी भी होती है जो कि बिल्कुल फ्री में ई-मित्र की आईडी देती है, तथा कुछ LSP ऐसी भी होती हैं जो कि ई मित्र आईडी देने के ₹1000 से ₹5000 रुपये तक लेती है। लेकिन जो LSP पैसे लेकर ईमित्र आईडी देती है उनकी सर्विस काफी अच्छी होती है।


ई मित्र आईडी लेने के लिए LSP का पता कैसे लगाएं ? 

> सबसे पहले आप अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें।

> अभी आप सर्च बॉक्स में Emitra Lsp टाइप करके सर्च करें।

> इसके बाद में emitra.rajasthan.gov.in वेबसाइट ओपन हो जाएगी इस पर क्लिक करें। 

> इसके बाद राजस्थान में इमित्र आईडी प्रोवाइड करवाने वाली जितनी भी एलएसपी होगी उनकी कंप्लीट डीटेल्स आ जायेगी। जैसे LSP का नाम, ऐड्रेस, लैंडलाइन नंबर और ईमेल एड्रेस इत्यादि। 

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको राजस्थान में ईमित्र की आईडी कैसे लें ? इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तब आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ