What is GST Suvidha Kendra Full Information in Hindi : - आप अपने शहर या गांव में एक दुकान खोल करके लोगों को ऑनलाइन सर्विसेज उपलब्ध करवा सकते हैं जिसके बदले आपकी अच्छी खासी कमाई भी हो जाती है। ऑनलाइन सर्विस देने के मामले में जन सेवा केंद्र, आधार सेवा केंद्र और सीएससी सेंटर मौजूद होते हैं। इनके बारे में हमने डिटेल से दूसरे article में बताया है, आप चाहे तो अभी वो ये लेख पढ़ सकते है।
इनसे भी अलग काम करने वाले और सर्विस देने वाले केंद्र होते हैं जिनमें से एक जीएसटी सुविधा केंद्र है। तो आज हम बात करेंगे जीएसटी सुविधा केंद्र क्या होता है ? जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें ? जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए योग्यता क्या है ? अगर आपको भी इन सभी सवालों के जवाब चाहिए हो तो आप हमारे ब्लॉग को शुरू से लेकर के अंत तक जरूर पढ़िएगा।
जीएसटी सुविधा केंद्र क्या होता है ? What is GST Suvidha Kendra in Hindi
जीएसटी सुविधा केंद्र का काम, सीएससी सेंटर और जन सेवा केंद्र से थोड़ा बहुत अलग होता है क्योंकि यह Tax पर आधारित होता हैं। यानी जितने भी लोग अपना नया बिजनेस शुरू करते हैं चाहे बिजनस ऑनलाइन हो या ऑफलाइन सभी के लिए जीएसटी नंबर की जरूरत पड़ती है। यह जीएसटी नंबर बिजनेस का जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद ही मिलता हैं। जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए ज्यादातर लोग जीएसटी सुविधा केंद् पर ही जाते हैं। इसके अलावा अब तो सभी लोग टैक्स फाइल भी करने लग चुके हैं।
बेसिकली जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए उम्मीदवार को कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज ही नहीं होना चाहिए बल्कि कंप्यूटर का संपूर्ण नॉलेज होना चाहिए। क्योंकि जीएसटी सुविधा केंद्र का काम एक्सेल पर ही होता है। इसमें सबसे ज्यादा कैलकुलेशन होती है जिसके कारण उम्मीदवार को कंप्यूटर में एक्सेल का नॉलेज होना चाहिए।
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपको किस सर्विस पर कितना कमीशन मिलेगा ? कौन-कौन सी सर्विसेज जीएसटी सुविधा केंद्र पर मिलेगी और भी अन्य जानकारी जानना चाहते हैं तो आप जीएसटी सुविधा केंद्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए योग्यता क्या है ?
1. उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
2. उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
3. उम्मीदवार की एजुकेशन क्वालीफिकेशन 12th पास होनी चाहिए।
4. अगर कोई उम्मीदवार दसवीं पास है तब वह जीएसटी सुविधा केंद्र नहीं हो सकता।
जीएसटी सुविधा केंद्र पर कौन-कौन सी सर्विसेज उपलब्ध होती है ?
जीएसटी सर्विसेज : -
1. GSTIN Registration
2. GSTIN Modification
3. GST Return Filing
4. GST Audit
5. GST in Cancellation/Surrender
6. Eway Bill Registration/Generation
7. Revocation of GST Number Cancellation
8. Reply to GST Notice
डिजिटल सिग्नेचर सर्विसेज : -
1. DSC - DGFT
2. DSC-CLASS 2/CLASS 3 - Only Signing+Encryption
कंपनी सर्विसेज : -
1. IT Return Filing
2. Preparation of Computation of Income
3. Tax Audit
4. Company Statutory Audit
5. CMA Data
6. TDS Returns
7. TAN Registration
8. Revised IT Return
9. Preparation of Profit And Loss Account And Preparation of Balance Sheet
10. Project Report
11. Submission And Replay to IT Notice
12. CA Certification of Documents
13. Profession Tax Registration And Returns
लोन से संबंधित सर्विसेज : -
1. Personal Loan
2. Business Loan
3. Housing Loan
4. MSME Loan
5. Loan Against Property
6. Peer To Peer Lending/Microfinance
इंश्योरेंस से संबंधित सर्विसेज : -
2. Commercial Vehicle Insurance
3. Group Term Insurance
4. Travel Insurance
5. Vehicle/Motor Insurance
6. Health Insurance
7. Corporate Insurance
8. Personal Accident
घूमने और यात्रा करने से संबंधित सर्विसेज : -
1. Flight Tickets
2. Holiday Packages
3. Hotel Bookings
4. Railway Ticket Booking
पैसे ट्रांसफर करने और निकलवाने से संबंधित सर्विसेज : -
1. Domestic Money Transfer
2. Aadhar Enabled Payment System (AEPS)
3. Micro ATM
रिचार्ज करवाने से संबंधित सर्विसेज : -
1. Prepaid Recharge
2. DTH Recharge
3. Data Card Recharge
बिल पेमेंट करने से संबंधित सर्विसेज : -
1. Water Bill
2. Electricity Bill
3. Landline Bill
4. Internet
5. Gas Bill
6. Mobile
7. Data card
8. Cable TV
वेबसाइट या ग्राफिक पैकेज डिजाइन लाइसेंस : -
1. One Page Website + Domain + Hosting + 1 Business Email + Logo
2. E-Commerce Website + Domain + 1 Business Email + Logo + 20 Pages
3. SSL (Security For Websites)
4. Logo Design
5. Barchure 1 Page
6. Pamphlet
7. Listing in 10 Local Websites
8. City Wise SEO Promotion
9. Google Add Setup One Time
10. Facebook Add Setup One Time
11. Social Media Pages Creation
माइक्रो एटीएम सर्विसेज : -
1. Sale By Card (Debit Card/Credit Card)
2. Sale By Cash
3. UPI Payment
अन्य सर्विसेज : -
1. Visa & Forex Services
2. GO Franchise
3. To-Let Services
4. Pan Service
5. Accounting Services
जीएसटी सुविधा केंद्र का लाइसेंस लेने के लिए फीस कितनी लगती हैं ?
जीएसटी सुविधा केंद्र का लाइसेंस लेने के लिए सबसे पहले ₹25000 फीस देनी होती है जिसमें आपको काफी तरह की सर्विसेज उपलब्ध होती है। इसमें न केवल आपको कोचिंग प्रोवाइड करवाई जाती है बल्कि ऑफलाइन ट्रेनिंग और स्टडी मैटेरियल भी उपलब्ध करवाया जाता है। इसी के साथ ही इसमें आपको ₹15000 की वैल्यू का कूपन भी दिया जाता है मतलब जीएसटी सुविधा केंद्र का लाइसेंस लेने के लिए आपको मात्र ₹10,000 ही देने होंगे।
जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें ? How to Open GST Suvidha Kendra in Hindi
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने से पहले आपको पता होना चाहिए कि जीएसटी सुविधा केंद्र का लाइसेंस लेना पड़ता है। इस लाइसेंस के बिना आप जीएसटी सुविधा केंद्र खोल ही नहीं सकते। जीएसटी सुविधा केंद्र का लाइसेंस आप इनकी जीएसटी सुविधा केंद्र ऑफिस में जाकर के ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप इनको डायरेक्ट कांटेक्ट करना चाहते हैं तो आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं।
Call Now - 1-800-108-8888
Official Website - info@gstsuvidhakendra.org
GST Suvidha Kendra - H-183, Sector 63,Noida
अगर आप चाहें तो जीएसटी सुविधा केंद्र का लाइसेंस लेने के लिए जीएसटी सुविधा केंद्र की ऑफिशियल वेबसाइट आकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
जीएसटी सुविधा केंद्र का ऑनलाइन लाइसेंस लेने का प्रोसेस : -
1. सबसे पहले आप अपने सिस्टम में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें।
2. अभी आप सर्च बॉक्स में GST Suvidha Kendra टाइप करके सर्च करें।
3. फिर आपके सामने जीएसटी सुविधा केंद्र की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी इस पर क्लिक करें। अभी इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें।
4. इसके बाद आप Apply Now ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. जीएसटी सुविधा केंद्र का ऑनलाइन लाइसेंस लेने के लिए आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आप ईमेल एड्रेस, अपना नाम, राज्य का नाम, आयु, फोन नंबर और किस उद्देश्य से जीएसटी सुविधा केंद्र खोल रहे हैं यह सभी इंफॉर्मेशन डालने के बाद में Apply Now ऑप्शन पर क्लिक करें।
6. अप्लाई करते ही आपके मोबाइल नंबर पर जीएसटी सुविधा केंद्र की ओर से कॉल आएगा जिसमें आपको जीएसटी सुविधा केंद्र का लाइसेंस लेने से संबंधित और अन्य जानकारी दे दी जाएगी।
इस तरह से आप जीएसटी सुविधा केंद्र का ऑनलाइन लाइसेंस ले सकते है।
- जनकल्याण पोर्टल क्या है ? What is Jankalyan Portal in Hindi
- ई-ग्राम स्वराज पोर्टल क्या है ? What is E-gram Swaraj Portal in Hindi
- E Gram Kendra क्या है ? ई ग्राम केंद्र कैसे खोले ?
- जन सूचना पोर्टल क्या है ? सभी योजनाओं की लिस्ट।
फिलहाल दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें ? इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तब आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा।
2 टिप्पणियाँ
realy helpfull for every jobless people to open own gstsuvidhakendra.net
जवाब देंहटाएंThis blog help all the jobless people. GST Suvidha Kendra Services help individuals to earn more than 1 lakhs Per Month
जवाब देंहटाएं