Bottom Article Ad

E Gram Kendra क्या है ? ई ग्राम केंद्र कैसे खोले ?

What is e gram Kendra full information in Hindi : - जिस तरह से हमारे भारत देश में भारत सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए सीएससी सेंटर और जन सेवा केंद्र को खोलने की मुहिम चलाई गई हैं। उसी तरह से प्राइवेट कंपनियों के द्वारा भी डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए काफी सारे प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं। जिनमें से एक ई ग्राम केंद्र भी है। इसके माध्यम से लोगों को बहुत तरह की ऑनलाइन सुविधा मिलती है। यह सुविधा ऑनलाइन दस्तावेज बनाने से लेकर के बैंकिंग, इंश्योरेंस, ट्रैवलिंग, शॉपिंग, बिजनेस और लोन लेने तक सभी सुविधाएं मौजूद है। 

इस पोस्ट में हम आपको ई ग्राम केंद्र क्या है ? ई ग्राम केंद्र कैसे खोलें ? ई ग्राम केंद्र पर मिलने वाली सर्विसेज कौन-कौन सी है ? ई ग्राम केंद्र खोलने के लिए कितने रुपए लगते हैं ? यह सभी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देने वाले हैं।


ई ग्राम केंद्र क्या है ? What is E-gram Kendra in Hindi

केंद्र सरकार की ओर से शुरू की जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ सीएससी सेंटर पर दिया जाता है। लेकिन इसी बीच प्राइवेट कंपनियों के द्वारा शुरू किया गया ई ग्राम केंद्र पर भी भारत सरकार से जुड़ी सभी योजनाओं, बैंकिंग सर्विसेज, इंश्योरेंस, ट्रैवलिंग, शॉपिंग, बिजनेस और डिजिटल सर्विस की सभी सुविधाएं दी जाती हैं। इसी के साथ ही हम आपको बताना चाहेंगे कि ई ग्राम केंद्र भारत सरकार के द्वारा अप्रूव्ड है। 


ई ग्राम केंद्र पर मिलने वाली सर्विसेज कौन कौन सी है ?

1. Government Services

New PAN Card

Duplicate PAN Card

Atal Pension Yojana

Jeevan Jyoti Bima Yojana

Aadhar Seeding


2. Banking Services

Aeps 

Account Opening

Cash Deposit

Cash Withdrawal

Money Transfer

Fund Transfer


3. Insurance Services

Health Insurance

Accidental Insurance

Car And Two Wheeler Insurance

Insurance Premium Collection


4. Travel Services

Holiday Packages

Bus Ticketing

Flights Bookings

Hotel Bookings


5. Digital Services

Bharat Bill Pay

Mobile Recharge

Electricity Bill

Gas Bill


6. Loan Services

Short Term Loans

Working Capital Financing

Home Loan

Mudra Loan


7. Business Services

Company Registration

ROC Filing 

Income Tax Filling

GST Registration

GST Filing


8. E-Commerce Services

Apparels And Jewellery

Home And Furnishing

Healthcare And Baby Products

Electronics And Computers

Beauty And Personal Care


ई ग्राम केंद्र कैसे खोलें ? How to Open E-gram Kendra in Hindi

जिस तरह से सीएससी सेंटर खोलने के लिए आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करवाए जाते हैं। उसी तरह से ई ग्राम केंद्र खोलने के लिए आईडी और पासवर्ड दिए जाते हैं। यह आईडी और पासवर्ड आपको तब मिलते हैं। जब आप ई ग्राम केंद्र खोलने के लिए अप्लाई करते हैं। ई ग्राम केंद्र खोलने के लिए आप ऑनलाइन ही इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर के अप्लाई कर सकते हैं। जिसका कंपलीट प्रोसेस हमने आपको नीचे बता रखा है। 

> सबसे पहले आप अपने डिवाइस में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें।

> इसके बाद सर्च बॉक्स में E-gram Kendra टाइप करके सर्च करें। 

> आपके सामने E-gram Kendra की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी इस पर क्लिक करें।

> इसके बाद में Become E-gram Agent के सैक्शन पर जाकर के Apply Online ऑप्शन पर क्लिक करें।


> अभी आप Register As E-gram Agent सेक्शन पर जाकर के Create an Account ऑप्शन पर क्लिक करें। 


> इसके बाद में आप अपने मोबाइल नंबर दर्ज करें।

> आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी डाल कर के Verify करें।

> इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा जिसमें आपको अपने अकॉर्डिंग डिटेल भरनी होगी।


> इसके बाद में आपको अपनी लोकेशन डिटेल्स, पैन नंबर और आधार नंबर डालने होंगे। 

> अब आपको यहां से पेमेंट करना होगा पेमेंट करने के तुरंत बाद आपको ई ग्राम केन्द्र एक्टिवेट करने के लिए आईडी और पासवर्ड मिल जाएंगे।


ई ग्राम केंद्र खोलने के लिए कितने रुपए लगते हैं ?

बेसिकली ई ग्राम केंद्र के आईडी और पासवर्ड लेने के लिए ₹2500 लगते हैं। जिनमें से आपके ₹500 आपके वॉलेट में वापिस से ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। 


ई ग्राम केंद्र से कैसे जुड़े ? How to Join e-Gram Kendra

ई ग्राम केंद्र से जुड़ने के लिए आपके पास तीन ऑप्शन है। जैसे : - 

1. E-gram Agent : - ई ग्राम एजेंट बनकर के आप आम लोगों तक ऑनलाइन सर्विस पहुंचा सकते हैं। जैसे : - बैंकिग, ट्रैवलिंग, बिजनस, इश्योरेंस, गवर्नमेंट स्कीम और लोन से सम्बन्धित। ई ग्राम एजेंट बनने के लिए आपको 2500 रुपए का पेमेंट करना होगा। जिसमें से 500 रुपए आपको वापिस मिल जाते हैं। 

2. District Partner - ई ग्राम केंद्र का डिस्ट्रिक्ट पार्टनर बनने के लिए आपको ₹30000 देने होंगे। जिसमें से आपको ₹5000 वापिस मिल जाते हैं। डिस्ट्रिक्ट पाटनर के थ्रू आपको 250 एजेंट जोड़ने पड़ेंगे। अगर आप एक एजेंट से ₹1000 चार्ज करते हैं तो 250 एजेंट जोड़ने पर आपके ₹250000 की कमाई हो जाती हैं। 

3. Super Distributor - सुपर डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए आपको ₹100000 देने होंगे उसमें से आपके वॉलेट में ₹10000 वापस ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। और सुपर डिस्ट्रीब्यूटर बनने के बाद आप 700 एजेंट जोड़ सकते हैं। अगर आप एक एजेंट से ₹1000 भी चार्ज करेंगे तो 700 एजेंट जोड़ने के बाद आपकी कमाई 7 लाख रुपए हो जाएगी।

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तब आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा और इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल हो या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ