Bottom Article Ad

ऑनलाइन Learner Licence कैसे बनाएं ?

Online Learning Licence Kaise Banaye in Hindi : - Government Of India और Ministry Of Road Transport And Highways की तरफ से अब लर्नर लाइसेंस को बनाना काफी आसान कर दिया गया है। इसलिए अब आपको लर्नर लाइसेंस बनवाने के लिए RTO के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बल्कि अब आप अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से खुद ही ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

जैसा कि आपको पता ही होगा कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले आपको लर्निंग लाइसेंस बनवाना पड़ता है। जिसकी वैलिडिटी 6 महीने की होती है। जैसे ही आपका लर्नर लाइसेंस बन जाता है तो उसके एक महीने बाद आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

भारत के लगभग सभी राज्यों में ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस बनवाने की सुविधा चालू कर दी गई है। तो आप जिस भी राज्य से संबंध रखते हैं उस राज्य से आप अपना लर्नर लाइसेंस खुद ही बना सकते हैं जिसके लिए आपको आरटीओ के चक्कर कटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही सभी राज्यों में ईकेवाईसी का भी प्रोसेस स्टार्ट हो चुका है यानी अब आप अपने आधार ओटीपी के माध्यम से लर्नर लाइसेंस को खुद ही 15 से 20 मिनट के अंदर अंदर बना सकते हैं। जिसके लिए ना तो आपको RTO जाना पड़ेगा और ना ही आपको किसी भी प्रकार का टेस्ट देना पड़ेगा। 

तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस कैसे बनाएं ? इसी से संबंधित जानकारी देने वाले हैं तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को शुरू से लेकर के अंत तक जरूर पढ़ें। 

ऑनलाइन Learner Licence कैसे बनाएं ?


ऑनलाइन Learner Licence कैसे बनाएं ? 

अगर आप राजस्थान से हैं तो आप बिना आरटीओ जाए ही अपना लर्नर लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं। इसका कंपलीट प्रोसेस हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं। 

1. सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या मोबाइल में किसी भी एक ब्राउज़र को ओपन कर लेना है।

2. ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में M Parivahan टाइप करके सर्च करेंगे तो आपके सामने M Parivahan की ऑफिशल वेबसाइट parivahan.gov.in ओपन हो जाएगी उस पर क्लिक करें।

4. इसके बाद Online Services के सैक्शन में Driving Licence Related Services ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

5. इसके बाद आप अपने State का नाम सेलेक्ट करेंगे।

6. इसके बाद Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।

7. यदि आप ईकेवाईसी के थ्रू अपना लर्निंग लाइसेंस बनाना चाहते हैं तो आप यहां पर Submit Via Aadhar Authentication ऑप्शन को सेलेक्ट करके Submit करें।

8. Aadhar Number को सेलेक्ट करके आधार कार्ड नंबर दर्ज करें। साथ ही में Generate OTP ऑप्शन पर क्लिक करें। 

बाद में आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा वह ओटीपी यहां पर दर्ज करके और Terms & Conditons को एक्सेप्ट करके Authenticate ऑप्शन पर क्लिक करें। 

8. इसके बाद आपके आधार कार्ड से ऑटोमेटिकली ही सभी डिटेल्स Fetch होकर के आपके सामने आ जाएगी और कुछ ऐड्रेस डीटेल्स मांगी जाएगी जिन्हें आप अपने अकॉर्डिंग दर्ज कर सकते हैं फिर आप Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें।

9. लर्नर लाइसेंस के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाता है जिसमें आपको अपने अकॉर्डिंग कुछ इंफॉर्मेशन दर्ज करनी पड़ती है। 

यहां इस एप्लीकेशन फॉर्म में सबसे पहले आप RTO Office सेलेक्ट कर लें। Place Of Birth, Date Of Birth, Gender, Father's Name, Blood Group, Email ID, Mobile Number और qualification इत्यादि इंफॉर्मेशन दर्ज करेंगे।

Address Details - आपकी ऐड्रेस डीटेल्स डायरेक्ट आपके आधार कार्ड से ऑटोमेटिक ही Fetch कर ली जाएगी तो आपको ऐड्रेस डीटेल्स नहीं डालनी पड़ेगी। साथ ही में आपका Present Address और Permanent Address Same है तो आप Same As a Present Address पर Check Mark करेंगे।

Duration Of Stay At Present Address - आप अपनी Persent Address पर कितने साल और कितने महीने तक रह रहे हो वह Salect कर लेना है। फिर आप किस प्रकार का ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें।

इसके बाद आप Self Declaration (Form1) ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने अकॉर्डिंग Yes या No कर सकते हैं। फिर आप लास्ट में Submit ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। 

10. फिर Application Reference Slip आपके सामने आ जाएगी जिसमें की आपका एप्लीकेशन नंबर, एप्लीकेशन डेट और वह सारी डिटेल्स आ जाएगी। 

अगर आप इस Application Reference Slip को Print या Save करना चाहे तो आप कर सकते हैं नही तो आप Next ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

11. इसके बाद आपके सामने फीस स्ट्रक्चर आ जाएगा जिसमें कि आप यह देख सकते हैं कि आपकी फीस कितनी लगेगी। फिर आप पेमेंट मोड सेलेक्ट करके Pay Now ऑप्शन पर क्लिक करें। 

12. इसके बाद आपके सामने आपकी पेमेंट रिसिप्ट आ जाएंगी जिसे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में सेव करने के लिए Print Receipt ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो यह रिसिप्ट आपके सिस्टम पर सेव हो जाएगी।

तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपना लर्नर लाइसेंस बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किंतु अभी लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया पूर्ण नही हुई है। अभी आपको ऑनलाइन टेस्ट भी देना पड़ेगा। चलिए अभी हम आपको ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस बनाने का टेस्ट कैसे देते है ? इसके बारे में जानकारी देती है।


लर्नर लाइसेंस बनाने के लिए ऑनलाइन टेस्ट कैसे दें ? 

लर्नर लाइसेंस बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के तुरंत बाद आपको M Parivahan की ऑफिशल वेबसाइट पर ऑनलाइन टेस्ट देना पड़ेगा। जिसका कंपलीट प्रोसेस हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं।

1. सबसे पहले आपको m Parivahan की ऑफिशल वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना है। जिसका होम पेज आपके सामने इस प्रकार से ओपन होगा।

2. फिर आप Learner Licence ऑप्शन पर क्लिक करके Online LL Test ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद आप अपने एप्लीकेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट करें।

4. इसके बाद में आपका ऑनलाइन टेस्ट स्टार्ट हो जाएगा और जैसे ही आप ऑनलाइन टेस्ट दे देंगे तो आपकी ईमेल आईडी पर लर्नर लाइसेंस सेंड कर दिया जाएगा। 


Learner Licence को ऑनलाइन प्रिंट कैसे करें ? 

1. सबसे पहले आप M Parivahan की ऑफिशल वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाए।

2. इसके बाद Learner Licence सैक्शन में Print Learner Licence ऑप्शन को सेलेक्ट करें। 

3. इसके बाद में आप लर्नर लाइसेंस नंबर, एप्लीकेशन नंबर या मोबाइल नंबर इन तीनों में से एक इंफॉर्मेशन दर्ज करके Submit ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. जैसे ही आप यह इंफॉर्मेशन दर्ज करेंगे तो आपके सिस्टम पर लर्नर लाइसेंस प्रिंट हो करके आ जाएगा जिसे आप अपने मोबाइल से लैपटॉप सिस्टम पर सेव कर सकते हैं। learner license download krne ka process डिटेल से जानने के लिए ये आर्टिकल पढ़े।

दोस्तों आशा करते हैं कि आपको Online Learner Licence Kaise Banaye in Hindi ? इससे संबंधित जानकारी मिल गई होगी। अतः हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी जरुर से पसंद आई होगी अगर पसंद आए तो इसे अपने अन्य दोस्तों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जरूर शेयर करें।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ