Bottom Article Ad

PMJJBY इंश्योरेंस पॉलिसी को कैसे बंद करवाए ?

How to close SBI life insurance policy PMJJBY:- मेरे पिताजी का SBI बैंक में अकाउंट है, 2 दिन पहले उनकी बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसबीआई बैंक की तरफ से एक मैसेज आया जिसमें यह लिखा हुआ था Dear Customer, please arrange to maintain Rs 436/- for auto debit of renewal premium for SBI Life PMJJBY Scheme A/c no.XXXX5476.

तो इस मैसेज को पढ़ने के बाद यह समझ में आया कि मेरे पिताजी के बैंक अकाउंट में SBI life insurance policy PMJJBY चालू है इसलिए उसका ₹436 रुपए प्रीमियम उनके बैंक अकाउंट से कटने वाला है। लेकिन मेरे पिताजी ने sbi बैंक में जाकर कभी भी pmjjby पॉलिसी के लिए अप्लाई नहीं किया था, तो आखिर sbi life insurance policy अपने आप कैसे चालू हो गई ? या PMJJBY इंश्योरेंस पॉलिसी अपने आप चालू कैसे हो गई ? ये अपने आप में एक बड़ा सवाल था। 

अभी PMJJBY policy apne aap kaise chalu ho gyi ? इसके बारे में तो पता नहीं चला पर SBI life insurance policy PMJJBY को बंद कैसे करवाते हैं ? इसके बारे में मुझे पता था इसलिए हमने इस पॉलिसी को बंद करवा दिया। PMJJBY पॉलिसी को बंद करवाने के लिए जो प्रोसेस हमने किया वही मैं आपको यहां पर बताने वाला हूं।

इसके बारे में बताने से पहले PMJJBY इंश्योरेंस पॉलिसी से संबंधित कुछ और महत्वपूर्ण बातें हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। इसलिए चलिए पहले हम आपको उनके बारे में बताते हैं उसके बाद हम आपको इस पॉलिसी को कैसे बंद करवाते हैं ? इसके बारे में बताएंगे।


PMJJBY क्या है ? पूरी जानकारी।

PMJJBY का पूरा नाम 'प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना' है। मोदी सरकार के आने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दो इंश्योरेंस पॉलिसी स्कीम लेकर आए थे जिनमें से एक थी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और एक थी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना।

आपके बैंक अकाउंट से जो ₹436 कटे हैं वह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत कटे हैं। इस पॉलिसी के तहत प्रत्येक वर्ष मई-जून महीने में आपके बैंक अकाउंट से ₹436 काटे जाते हैं जो कि आपकी लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम होता है। यह पैसे इसलिए काटे जाते है ताकि भगवान ना करे पर अगर भविष्य में अगर किसी एक्सीडेंट या सामान्य केस में आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपकी मृत्यु के पश्चात आपके बैंक अकाउंट में जो भी नॉमिनी होता है उसको सरकार की तरफ से ₹200000 दिए जाते हैं। आपको बता दे यह प्रीमियम सिर्फ उन्ही के बैंक अकाउंट से ऑटोमेटिक कटता है जो इस योजना के लिए इनरोलमेंट करवाते है। पर आज कल बहुत से केस में देखा गया है की यह योजना ऑटोमेटिक ही बैंक अकाउंट होल्डर्स के नाम से चालू हो रही है, तो इसका क्या कारण है ? चलिए जानने की कोशिश करते है।


PMJJBY इंश्योरेंस पॉलिसी अपने आप कैसे चालू हो गई ?

अगर आपने बैंक में जाकर इस पॉलिसी के लिए इनरोल नहीं किया है लेकिन फिर भी आपको ऐसा मैसेज आया है कि आपके बैंक अकाउंट से PMJJBY के तहत ₹436 का प्रीमियम काटा गया है ? तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि मैंने तो PMJJBY पॉलिसी के लिए अप्लाई ही नहीं किया फिर यह इंश्योरेंस पॉलिसी कैसे चालू हो गई ? 

अगर हम अपनी जानकारी के अनुसार आपको बताए तो जब हमारे पास ऐसा मैसेज आया तो हमने बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर बात करी तो उनका कहना था कि वे खुद से यह पॉलिसी चालू नहीं करते है, आपने कहीं ना कहीं जाने अनजाने में बैंक में जाकर या फिर CSP या CSC सेंटर पर इस पॉलिसी को चालू करवाया है।

CSP और CSC सेंटर्स उनको कहा जाता है जहां पर आप बिना बैंक जाए बायोमेट्रिक मशीन पर अपना फिंगर लगाकर बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। बहुत सारे केसों में ऐसा देखा गया है कि यह सीएससी और सीएसपी सेंटर वाले बिना ग्राहक की इजाजत के ही इस इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए आपके अकाउंट से अप्लाई कर देते हैं ताकि उन्हें उनको कमीशन मिल सके और आपको इसके बारे में जानकारी भी नहीं होती है। तो ऐसे में यह आपके साथ धोखाधड़ी करना है क्योंकि बिना हमारी इजाजत हमारा रजिस्ट्रेशन किसी पॉलिसी के लिए करना गैरकानूनी है।

खैर अभी अगर जाने अनजाने में आपके बैंक अकाउंट में PMJJBY पॉलिसी चालू हो गई है तो आप उसको वापस बंद भी करवा सकते हैं और जितने पैसे आपके कटे हैं आप उनका रिफंड भी ले सकते हैं। चलिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप PMJJBY इंश्योरेंस पॉलिसी को बंद करने का तरीका बताते हैं।


PMJJBY इंश्योरेंस पॉलिसी को कैसे बंद करवाए ?

अभी तक PMJJBY इंश्योरेंस पॉलिसी को ऑनलाइन बंद करवाने का कोई तरीका नहीं है। अगर आप इस पॉलिसी को बंद करवाना चाहते हैं तो आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाना पड़ेगा और वहां पर आपको बैंक मैनेजर के नाम एक एप्लीकेशन लिखनी पड़ेगी जिसमें आपको उन्हें बताना है कि आपके बैंक अकाउंट में PMJJBY पॉलिसी बिना आपकी जानकारी के जाने अनजाने में चालू हो गई है। आप इस पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान नहीं कर सकते है इसलिए आप इस पॉलिसी को बंद करवाना चाहते हैं। 

इस एप्लीकेशन में आपको अपनी तथा अपने बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी लिखनी है, अपने सिग्नेचर करने है और यह एप्लीकेशन आपको अपनी बैंक ब्रांच के मैनेजर या बैंक में मौजूद कर्मचारी को सौंपनी है, उसके बाद आपके बैंक अकाउंट से PMJJBY का प्रीमियम कटना बंद हो जाएगा, आपके अकाउंट में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बंद हो जाएगी।


PMJJBY इंश्योरेंस पॉलिसी को बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

आपको एक सादा पेपर लेना है और उसमें आपको बैंक मैनेजर के नाम से एक एप्लीकेशन लिखनी है जिसमें आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को बंद करवाने के बारे में लिखना है। चलिए हम आपको एक एप्लीकेशन लिखकर बताते है।

PMJJBY बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में

सेवा में                     

         श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

          स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( बैंक का नाम)

          सालासर शाखा ( बैंक शाखा का नाम)

विषय - PMJJBY बंद करने हेतु।

श्रीमान जी/श्रीमती जी

निवेदन है कि मेरा नाम हजारी प्रजापत है और मेरा बैंक अकाउंट आपकी बैंक में है जिसके खाता नंबर 67589xxxxxxx है। मेरे अकाउंट में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना PMJJBY चालू है। मेरी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारणों से मैं यह योजना जारी नहीं रख सकता हु, कृपया मेरे खाते से यह योजना बंद करने की कृपा करें और जितना संभव हो उतने पैसे रिफंड करने की कृपा करें।

धन्यवाद

(हस्ताक्षर)

नाम:- हजारी प्रजापत

पिता का नाम:- हरी राम

खाता नंबर:- 67589xxxxxxx

मोबाइल नंबर:- 0000000000

एड्रेस:- (पूरा पता)

दिनांक 17/05/2023

इसके साथ में अपने आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी भी संलग्न करे जिस पर आपको अपने हस्ताक्षर भी करने है। इस प्रकार से आप यह एप्लीकेशन लिख सकते हैं और इस एप्लीकेशन को बैंक में जमा करवा कर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इंश्योरेंस पॉलिसी को बंद करवा सकते हैं।


PMJJBY इंश्योरेंस पॉलिसी का रिफंड कैसे ले ?

अगर आपके बैंक अकाउंट से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का प्रीमियम काफी टाइम से कट रहा है और आप उसका रिफंड लेना चाहते हैं तो आपको इंश्योरेंस पॉलिसी बंद करवाते समय ही इस चीज का जिक्र करना होगा। जब आप इस इंश्योरेंस पॉलिसी को बंद करवाने के लिए बैंक मैनेजर के नाम से एप्लीकेशन लिखे तो उसमें आपको रिफंड का भी जिक्र करना है और एप्लीकेशन में लिखना है कि आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर है बिना आपकी इजाजत के प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत आपको इनरोल किया गया इसलिए आप बैंक से निवेदन करें कि जितना बैंक रिफंड दे सके उतना आपको दे। उसके बाद वहीं एप्लीकेशन आपको बैंक में जमा करवानी है। इसके बाद काफी ज्यादा चांस है कि आपके सारे के सारे पैसे आपके बैंक अकाउंट में वापस रिफंड कर दिए जाएंगे।

इस प्रकार से आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इंश्योरेंस पॉलिसी को बंद करवा सकते हैं और PMJJBY इंश्योरेंस पॉलिसी का रिफंड ले सकते हैं। अगर इस योजना से संबंधित आपको कोई अन्य सवाल पूछना हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ